ETV Bharat / state

रैपिड ट्रेन के लिए कॉरिडोर पर चल रहे काम के दौरान गिरा स्लैब, 8 मजदूर घायल - डीएम दीपक मीणा

मेरठ में रैपिडेक्स के लिए काम चल रहा था. इसी दौरान स्लैब गिरने से 8 मजदूर घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
आरआरटीएस कॉरिडोर पर चल रहे कार्य के दौरान गिरा स्लैब
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 7:50 PM IST

मेरठ: शताब्दीनगर इलाके में रविवार की रात करीब तीन बजे रैपिडेक्स (रैपिड ट्रेन) के संचालन के लिए मजदूर स्लैब डालने का काम कर रहे थे. तभी अचानक भरभराकर स्लैब जमीन पर गिर गया. इस दौरान 8 मजदूर नीचे गिर पड़े. जिनमें दो की हालत गंभीर है. सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए भेजा गया.

गौरतलब है कि मेरठ में रैपिडेक्स के लिए कार्य इन दिनों प्रगति पर है. कांवड़ यात्रा के दौरान कार्य कुछ बाधित भी रहा था. जिसके चलते बीती रात करीब 12 बजे से स्लैब डालने के लिए कंक्रीट डालने का कार्य किया जा रहा था. उसी दौरान लगभग 3 बजे, उसका टेम्पररी सपोर्ट स्ट्रक्चर भरभराकर नीचे आ गया. इस कार्य मे लगे 8 लोगों में से 2 मजदूरों को चोटे आई हैं. उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. गनीमत रही कि यह टेम्पररी सपोर्ट स्ट्रक्चर सुरक्षित बैरीकेडेड एरिया के अंदर ही गिरा. अगर यह बाहर की तरफ गिरता तो बाहर सड़क से गुजर रहे वाहन भी इसकी चपेट में आ सकते थे.

इसे भी पढ़े-Watch Video: सड़क बनी नदी, जान जोखिम में डालकर निकल रहे लोग

इस घटना की सूचना पर डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में जाकर घायलों का हाल जाना. घायलों में मजदूर सोनू, धर्मेन्द्र, राम, इकबाल, सोनू, सागर और सुजीत को चंदन और भोला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनमें से मजदूर भोला और चंदन की हालत गंभीर है. घायल मजदूरों ने बताया कि वह सेफ्टी किट पहनकर कार्य कर रहे थे. जिस वजह से उनकी जान बच गई. इस मामले में सीओ बृह्मपुरी सुचेता सिंह ने बताया कि, सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. वहीं, स्ट्रक्चर कैसे गिरा इसके लिए अभी रैपिडेक्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़े-पति न सेक्स कर पाता है और न ही करा रहा इलाज, पत्नी ने दर्ज करवाई एफआईआर

मेरठ: शताब्दीनगर इलाके में रविवार की रात करीब तीन बजे रैपिडेक्स (रैपिड ट्रेन) के संचालन के लिए मजदूर स्लैब डालने का काम कर रहे थे. तभी अचानक भरभराकर स्लैब जमीन पर गिर गया. इस दौरान 8 मजदूर नीचे गिर पड़े. जिनमें दो की हालत गंभीर है. सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. घायलों को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए भेजा गया.

गौरतलब है कि मेरठ में रैपिडेक्स के लिए कार्य इन दिनों प्रगति पर है. कांवड़ यात्रा के दौरान कार्य कुछ बाधित भी रहा था. जिसके चलते बीती रात करीब 12 बजे से स्लैब डालने के लिए कंक्रीट डालने का कार्य किया जा रहा था. उसी दौरान लगभग 3 बजे, उसका टेम्पररी सपोर्ट स्ट्रक्चर भरभराकर नीचे आ गया. इस कार्य मे लगे 8 लोगों में से 2 मजदूरों को चोटे आई हैं. उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. गनीमत रही कि यह टेम्पररी सपोर्ट स्ट्रक्चर सुरक्षित बैरीकेडेड एरिया के अंदर ही गिरा. अगर यह बाहर की तरफ गिरता तो बाहर सड़क से गुजर रहे वाहन भी इसकी चपेट में आ सकते थे.

इसे भी पढ़े-Watch Video: सड़क बनी नदी, जान जोखिम में डालकर निकल रहे लोग

इस घटना की सूचना पर डीएम दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में जाकर घायलों का हाल जाना. घायलों में मजदूर सोनू, धर्मेन्द्र, राम, इकबाल, सोनू, सागर और सुजीत को चंदन और भोला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनमें से मजदूर भोला और चंदन की हालत गंभीर है. घायल मजदूरों ने बताया कि वह सेफ्टी किट पहनकर कार्य कर रहे थे. जिस वजह से उनकी जान बच गई. इस मामले में सीओ बृह्मपुरी सुचेता सिंह ने बताया कि, सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. वहीं, स्ट्रक्चर कैसे गिरा इसके लिए अभी रैपिडेक्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़े-पति न सेक्स कर पाता है और न ही करा रहा इलाज, पत्नी ने दर्ज करवाई एफआईआर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.