मेरठ: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अब पुलिस थानों में भी सैनेटाइजेशन केबिन बनने लगे हैं. थाना सदर बाजार में पहला सैनेटाइजेशन केबिन बनाया गया है. जो भी कर्मचारी थाने के अंदर प्रवेश करेगा, सबसे पहले उसे सैनेटाइजेशन केबिन से गुजरना होगा.
सैनेटाइजेशन कैबिन बनाकर कैंटोनमेंट बोर्ड की अनूठी पहल के बाद अब पुलिस थानों में भी सैनेटाइजेशन कैबिन का निर्माण होने लगा है, जिसकी पहल मेरठ के सदर बाजार थाना से शुरू हुई. थानाध्यक्ष ने अपने कर्मचारी और जनता को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए विदेशों की तर्ज पर सैनेटाइजेशन केबिन तैयार कराया है, ताकि जो भी कर्मचारी थाने के अंदर प्रवेश करना चाहेगा सबसे पहले उसे सैनेटाइजेशन केबिन से होकर गुजरना होगा.
सैनेटाइजेशन केबिन की पहल सबसे पहले मेरठ में कैंटोनमेंट बोर्ड ने की थी, जो अब पुलिस थानों में भी शुरू हो गया है. पुलिस ने भी थानों के अंदर सैनेटाइजेशन केबिन का निर्माण कराया ताकि कोरोना का संक्रमण कोरोना योद्धाओं को छू न सके.
जिसको भी सैनेटाइज करना है उसको केवल केबिन के अंदर जाना होगा वह खुद-ब-खुद पूरी तरह से सैनेटाइज होकर बाहर आ जाएगा. ऐसे केबिन अब तक केवल विदेशों में ही देखे गए हैं. सदर बाजार पुलिस की इस पहल की हर जगह तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें- मेरठ: सील किए गए इलाकों में घर-घर जाकर की जाएगी लोगों की स्क्रीनिंग