ETV Bharat / state

मेरठ: कोई भूखा है तो इस नंबर पर करे डायल, पुलिस पहुंचाएगी खाना - मेरठ कोरोना अपडेट न्यूज

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मजदूरों और गरीबों के लिए भोजन का प्रबंध करने के लिए पुलिस ने एक नंबर जारी किया है, जिस पर सूचना देने पर पुलिस खुद खाना लेकर जरूरतमंद के पास पहुंचेगी.

मेरठ समाचार
व्यापारी और दवा कारोबारियों के साथ बैठक करते डीएम
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 4:41 PM IST

मेरठ: लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूर और गरीबों के सामने दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ गए हैं, लेकिन ऐसे लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. मेरठ पुलिस ने एक नंबर जारी किया है, जिस पर सूचना देने पर पुलिस खुद खाना लेकर पीड़ित के पास पहुंचेगी.

मेरठ पुलिस की ओर से यह 9454408044 नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर सूचना देने पर पुलिसकर्मी खुद खाने के पैकेट लेकर पहुंचेंगे. इसके लिए थाना कंकरखेड़ा, थाना नौचंदी और थाना सदर बाजार में खाने के पैकेट तैयार कराने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 112 नंबर डायल करने पर भी मदद प्रदान की जाएगी.

शहर में राशन पहुंचाने के लिए प्रत्येक वार्ड में दुकानों के नंबर जारी किए गए हैं. दुकानदरों के इन नंबरों पर सूची भेजकर सामान घर मंगाया जा सकता है. इसके अलावा दवा कारोबारियों के भी वाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर सूचना देकर घर पर ही दवाइयां मंगाई जा सकती हैं. होम डिलीवरी के लिए दवा कारोबारियों के वाट्सएप नंबर इस प्रकार हैं-

  1. रजनीश कौशल- 9412202288
  2. अंकुर शर्मा - 9458870870
  3. आशीष कंसल - 9759925979
  4. अपूर्व शर्मा - 9548090284
  5. मनोज शर्मा- 9837442828
  6. छोटू- 8127300007
  7. सुधीर कुमार- 9719649906
  8. नरेश गुप्ता- 9837023880
  9. टीटू- 8077607438
  10. उपेंद्र बंसल- 9897023880

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने व्यापारियों के साथ बैठक की, जिसमें राशन की होम डिलीवरी से संबंधित बातचीत की गई. इसके लिए शहरी क्षेत्र में करीब सवा सौ दुकानदारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में होम डिलीवरी की सहमति दी है. ​इन सभी दुकानदारों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं. प्रत्येक वार्ड के हिसाब से दुकानदारों का चयन किया गया है. इसके अलावा ईजी डे और बिग बाजार के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह ग्राहकों के मोबाइल पर आर्डर लेकर उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था कराएं.

ये भी पढ़ें- मेरठ: लॉकडाउन को लेकर शहर कारी ने लोगों से घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की

मेरठ: लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूर और गरीबों के सामने दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ गए हैं, लेकिन ऐसे लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. मेरठ पुलिस ने एक नंबर जारी किया है, जिस पर सूचना देने पर पुलिस खुद खाना लेकर पीड़ित के पास पहुंचेगी.

मेरठ पुलिस की ओर से यह 9454408044 नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर सूचना देने पर पुलिसकर्मी खुद खाने के पैकेट लेकर पहुंचेंगे. इसके लिए थाना कंकरखेड़ा, थाना नौचंदी और थाना सदर बाजार में खाने के पैकेट तैयार कराने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 112 नंबर डायल करने पर भी मदद प्रदान की जाएगी.

शहर में राशन पहुंचाने के लिए प्रत्येक वार्ड में दुकानों के नंबर जारी किए गए हैं. दुकानदरों के इन नंबरों पर सूची भेजकर सामान घर मंगाया जा सकता है. इसके अलावा दवा कारोबारियों के भी वाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर सूचना देकर घर पर ही दवाइयां मंगाई जा सकती हैं. होम डिलीवरी के लिए दवा कारोबारियों के वाट्सएप नंबर इस प्रकार हैं-

  1. रजनीश कौशल- 9412202288
  2. अंकुर शर्मा - 9458870870
  3. आशीष कंसल - 9759925979
  4. अपूर्व शर्मा - 9548090284
  5. मनोज शर्मा- 9837442828
  6. छोटू- 8127300007
  7. सुधीर कुमार- 9719649906
  8. नरेश गुप्ता- 9837023880
  9. टीटू- 8077607438
  10. उपेंद्र बंसल- 9897023880

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने व्यापारियों के साथ बैठक की, जिसमें राशन की होम डिलीवरी से संबंधित बातचीत की गई. इसके लिए शहरी क्षेत्र में करीब सवा सौ दुकानदारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में होम डिलीवरी की सहमति दी है. ​इन सभी दुकानदारों के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं. प्रत्येक वार्ड के हिसाब से दुकानदारों का चयन किया गया है. इसके अलावा ईजी डे और बिग बाजार के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह ग्राहकों के मोबाइल पर आर्डर लेकर उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था कराएं.

ये भी पढ़ें- मेरठ: लॉकडाउन को लेकर शहर कारी ने लोगों से घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.