मेरठ: ईद के त्योहार पर शहर में सुरक्षा को देखते हुए एडीजी जोन प्रशांत कुमार ने खुद सड़कों पर उतर कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. घंटाघर सर्राफा बाजार से कोतवाली बुढ़ाना गेट सहित शहर के संवेदनशील इलाकों से होते हुए भारी पुलिस बल के साथ हापुड़ अड्डे तक पैदल मार्च निकाला. साथ ही लोगों से ये भी अपील की कि ईद का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं. ईद का त्योहार खुशियोंं और भाईचारे का त्योहार है. इसको सब मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं.
सतर्क हुआ पुलिस प्रशासन
ईद के त्योहार को देखते हुए खुद एडीजी प्रशांत कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा का जायजा लिया.
- उन्होंने घंटाघर से फ्लैग मार्च निकाला जो कि सर्राफा बाजार घंटाघर कोतवाली बुढ़ाना गेट होते हुए हापुड़ अड्डे पर समाप्त हुआ.
- वहीं उनके साथ एसएसपी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
- एडीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि क्षेत्र को कई जोन में बांट दिया गया है.
- जो संवेदनशील इलाके हैं वहां सिविल पुलिस के साथ पैरामिलिट्री भी लगाई गई है.
- एडीजी प्रशांत कुमार का यह भी कहना है कि ईद का त्योहार भाईचारे का त्योहार है और इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए.
ईद के त्योहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है. लोगों से अपील है कि त्योहार को शान्तिपूर्वक मनायें. अगर कोई कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रशांत कुमार एडीजी जोन, मेरठ