मेरठ: शाहीन की मौत हॉरर किलिंग (honor killing) है या नहीं इसका पता लगाने के लिए पुलिस ने शाहीन के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शाहीन के पति ने आरोप लगाया है कि लव मैरिज के चलते शाहीन के परिजन उससे नाराज थे. नाराज परिजनों ने ही शाहीन की हत्या की है. शाहीन के पति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की शाहजहां कॉलोनी का है, जहां पुलिस ने युवती के शव को कब्र से निकाला है. पुलिस के मुताबित 17 मई को प्रेमी जोड़े ने रजिस्ट्रार के यहां जाकर कोर्ट मैरिज कर ली थी, जिसके बाद शाहीन अपने पिता के घर चली गई थी. आरोप है कि शाहीन के प्रेम विवाह करने से उसके परिवार के लोग काफी परेशान थे. तीन दिन पहले जब शाहीन संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गई तब उसके पतिन ने थाने में मामले की तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. शाहिन के परिजन फिलहाल फरार हैं. पुलिस शाहीन के माता-पिता की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.
इसे भी पढ़ें- मंदिर की रेलिंग पर लटका मिला नवविवाहिता का शव, हत्या की आशंका
लिसाड़ी गेट थाना इंचार्ज प्रशांत कपिल ने बताया कि ऑनर किलिंग में शाहीन की हत्या की आशंका जताई गई है. शाहीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्दी इस मामले में परिजनों की गिरफ्तारी की जाएंगी. सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया की माने तो एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.