मेरठ: अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए यूपी पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. अपराधियों के खिलाफ पुलिस का धर पकड़ अभियान लगातार जारी है. बुधवार देर रात जिले के थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान वांछित चल रहे गो-तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. मुड़भेड़ के दौरान गो-तस्कर के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने घायल गो-तस्कर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.बताया जा रहा है कि पकड़ा गए गो-तस्कर के खिलाफ थाना प्रतापपुर में 6 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
बता दें, जिले के थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खिरवा रोड पर फोर्स के साथ चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक युवक कंकरखेड़ा की तरफ से स्कूटी पर सवार होकर आ रहा था. पुलिस ने शक होने पर उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन स्कूटी सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्तपाल में भर्ती करा दिया है.
पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम सन्नबर पुत्र अरशद निवासी समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट बताया है. पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और जिंदा कारतूस सहित एक बिना नंबर की स्कूटी बरामद की है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ गो-तस्करी के 6 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. जिनके चलते सन्नबर नाम का यह गो-तस्कर थाना परतापुर से वांछित चल रहा था.