मेरठ : पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद 50 हजार के इनामी अपराधी और सर्राफा व्यापारी अमन जैन के हत्यारोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. मुठभेड़ के दौरान अपराधी अजय के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने हत्यारोपी अजय के पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं. इनामी अपराधी अजय सर्राफा व्यापारी की हत्या के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने अजय को घायल हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
सर्राफा व्यापारी की हत्या कर की थी लूट
जिले के थाना मेडिकल इलाके के जागृति विहार में लूट का विरोध करने पर सर्राफा व्यापारी अमन जैन की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि वारदात का मुख्य आरोपी अजय निवासी जिसोरा मुंडाली फरार चल रहा था. इसके बाद आईजी मेरठ रेंज ने अजय पर 50 हजार का इनाम घोषित कर जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. तभी से पुलिस इनामी अपराधी अजय की तलाश में जुटी थी.
पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश
एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि थाना मेडिकल पुलिस को मुखबिर से इनामी अपराधी अजय के शहर में आने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने जागृति विहार एक्सटेंशन के पास अजय की तलाश में चेकिंग अभियान छेड़ दिया. इसी बीच इनामी अजय अपने एक साथी के साथ बाइक से आया और चेकिंग कर रही पुलिस को देख बाइक वापस मोड़ कर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा कर उसे रोकने की कोशिश की. इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिसकर्मियों को भी गोली चलानी पड़ी. पुलिस की ओर से चलाई गई गोली अजय के पैर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. घायल अजय को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.