मेरठ : जिले के नोडल अधिकारी पवन कुमार शुक्रवार को पांचली में शहीद धन सिंह कोतवाल मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र होमगार्ड में बनाए गए कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां की सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप मिली. इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां भर्ती मरीजों को बेहतर इलाज व सुविधाएं उपलब्ध रहे, किसी तरह की समस्या मरीज को इलाज के दौरान नहीं होनी चाहिए.
प्रथम तल पर मरीजों की व्यवस्था
नोडल अधिकारी पवन कुमार को निरीक्षण के दौरान बताया गया कि शहीद धन सिंह कोतवाल मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र होमगार्ड में बनाए गए कोविड अस्पताल के भूतल पर डॉक्टर और अन्य स्टाफ के रहने की व्यवस्था की गई है. जबकि प्रथम तल पर मरीजों को भर्ती कर उनके इलाज की व्यवस्था की गई है. प्रथम तल पर भर्ती मरीजों को वहां शांत वातावरण उपलब्ध होगा, ताकि वह आराम से रह सकें. कोविड-19 अस्पताल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की भी नोडल अधिकारी ने जांच पड़ताल की. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार निगरानी की जाए. जिस वार्ड में मरीजों को भर्ती किया गया है, नोडल अधिकारी ने उस वार्ड का सीसीटीवी कैमरों की मदद से निरीक्षण किया.
25 मरीज हैं अस्पताल में भर्ती
कोविड-19 अस्पताल में हाल ही में भर्ती किए गए मरीजों की अब तक संख्या 25 है. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि यहां 25 मरीजों का इलाज वर्तमान में किया जा रहा है. नोडल अधिकारी ने मरीजों को दी जा रही सुविधा, इलाज और भोजन आदि के बारे में जानकारी ली. उन्होंने निर्देशित किया कि वार्ड में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जानकर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहें.