ETV Bharat / state

Meerut news : आरआरटीएस कॉरिडोर के भूमिगत हिस्से के निर्माण के लिए पांचवीं टनल का काम शुरू

मेरठ में आरआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए 1-1 किलोमीटर की दो समानांतर टनल बनाई जानी हैं. शनिवार काे इनमें से एक टनल का काम शुरू हाे गया.

मेरठ में आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए टनल का निर्माण शुरू करा दिया गया है.
मेरठ में आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए टनल का निर्माण शुरू करा दिया गया है.
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 7:49 PM IST

मेरठ : जिले में आरआरटीएस कॉरिडोर के भूमिगत हिस्से के निर्माण के लिए पांचवीं टनल का निर्माण शनिवार से शुरू हाे गया. मेरठ के भैंसाली से बेगमपुल के बीच 1-1 किलोमीटर की 2 समानांतर टनल बनाई जानी हैं. इनमें से पहली टनल का निर्माण शनिवार से शुरू कर दिया गया. दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल के लिए कार्य तेजी से चल रहा है.

बता दें कि मेरठ के भैंसाली रोडवेज बस अड्डे से बेगमपुल के बीच 1-1 किलोमीटर की दो समानांतर टनल बनाई जानी हैं. इस टनलिंग प्रक्रिया के आरंभ होने के साथ ही निर्माण का कार्य अगले चरण में पहुंच गया है. टनल का निर्माण सुदर्शन 8.1 कर रही है. इसे टनल बोरिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता है. इससे पहले सुदर्शन ने बीते दिसंबर में भैंसाली से मेरठ सेंट्रल (फुटबॉल चौक) तक लगभग 2 किलोमीटर की टनल का सफलतापूर्वक निर्माण किया था.

सुदर्शन एक अत्याधुनिक टनल बोरिंग मशीन है. जिसका हर पार्ट बहुत डेलिकेट होता है, ऐसे में इसकी जांच कर इसके पार्ट्स को रिपेयर और री प्लेस किया गया. इसके बाद इसके सभी पार्ट्स को जोड़कर टीबीएम की टेस्टिंग की गई. इसके सुरक्षित एवं कुशल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के बाद अब इसे टनल निर्माण के लिए लॉन्च किया गया है.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) की ओर से पत्र जारी कर इस संबंध में जानकारी दी गई है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस एवं मेट्रो कॉरिडोर पर मेरठ में, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल तीन भूमिगत स्टेशन हैं. इन स्टेशनों को आपस में जोड़ने के लिए 3 भागों में 2 समानांतर टनल का निर्माण किया जाएगा, यानी कुल छह टनल निर्मित की जाएंगी. पहली समानांतर टनल भैंसाली से मेरठ सेंट्रल (लगभग 2 किमी) के बीच, दूसरी गांधी बाग से बेगमपुल (लगभग 700 मीटर) के बीच और तीसरी समानांतर टनल भैंसाली से बेगमपुल (लगभग 1 किमी) के बीच निर्मित की जा रही है. इन 6 सुरंगों में से तीन का निर्माण पूरा हो चुका है.

इसी माह की शुरुआत में सुदर्शन 8.2 ने भैंसाली से मेरठ सेंट्रल स्टेशन तक की दूसरी समानांतर टनल का निर्माण पूर्ण किया है. सुदर्शन 8.2 को भी रिट्रीविंग शॉफ्ट से बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है. यही सुदर्शन, 8.2 भैंसाली से बेगमपुल स्टेशन के बीच दूसरी समानांतर टनल के निर्माण का कार्य करेगी.

आरआरटीएस परियोजना को निर्धारित समय सीमा में खत्म करने की काेशिश जारी है. एनसीआरटीसी मेरठ में आरआरटीएस नेटवर्क पर ही स्थानीय पारगमन सेवाएं, मेरठ मेट्रो प्रदान करने जा रहा है. इसके तहत 21 किमी की दूरी में 13 स्टेशन होंगे.

यह भी पढ़ें : मेरठ में बनती हैं 500 तरह की कैंची, कीमत अठन्नी से हजार रुपये तक

मेरठ : जिले में आरआरटीएस कॉरिडोर के भूमिगत हिस्से के निर्माण के लिए पांचवीं टनल का निर्माण शनिवार से शुरू हाे गया. मेरठ के भैंसाली से बेगमपुल के बीच 1-1 किलोमीटर की 2 समानांतर टनल बनाई जानी हैं. इनमें से पहली टनल का निर्माण शनिवार से शुरू कर दिया गया. दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल के लिए कार्य तेजी से चल रहा है.

बता दें कि मेरठ के भैंसाली रोडवेज बस अड्डे से बेगमपुल के बीच 1-1 किलोमीटर की दो समानांतर टनल बनाई जानी हैं. इस टनलिंग प्रक्रिया के आरंभ होने के साथ ही निर्माण का कार्य अगले चरण में पहुंच गया है. टनल का निर्माण सुदर्शन 8.1 कर रही है. इसे टनल बोरिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता है. इससे पहले सुदर्शन ने बीते दिसंबर में भैंसाली से मेरठ सेंट्रल (फुटबॉल चौक) तक लगभग 2 किलोमीटर की टनल का सफलतापूर्वक निर्माण किया था.

सुदर्शन एक अत्याधुनिक टनल बोरिंग मशीन है. जिसका हर पार्ट बहुत डेलिकेट होता है, ऐसे में इसकी जांच कर इसके पार्ट्स को रिपेयर और री प्लेस किया गया. इसके बाद इसके सभी पार्ट्स को जोड़कर टीबीएम की टेस्टिंग की गई. इसके सुरक्षित एवं कुशल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के बाद अब इसे टनल निर्माण के लिए लॉन्च किया गया है.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) की ओर से पत्र जारी कर इस संबंध में जानकारी दी गई है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस एवं मेट्रो कॉरिडोर पर मेरठ में, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल तीन भूमिगत स्टेशन हैं. इन स्टेशनों को आपस में जोड़ने के लिए 3 भागों में 2 समानांतर टनल का निर्माण किया जाएगा, यानी कुल छह टनल निर्मित की जाएंगी. पहली समानांतर टनल भैंसाली से मेरठ सेंट्रल (लगभग 2 किमी) के बीच, दूसरी गांधी बाग से बेगमपुल (लगभग 700 मीटर) के बीच और तीसरी समानांतर टनल भैंसाली से बेगमपुल (लगभग 1 किमी) के बीच निर्मित की जा रही है. इन 6 सुरंगों में से तीन का निर्माण पूरा हो चुका है.

इसी माह की शुरुआत में सुदर्शन 8.2 ने भैंसाली से मेरठ सेंट्रल स्टेशन तक की दूसरी समानांतर टनल का निर्माण पूर्ण किया है. सुदर्शन 8.2 को भी रिट्रीविंग शॉफ्ट से बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है. यही सुदर्शन, 8.2 भैंसाली से बेगमपुल स्टेशन के बीच दूसरी समानांतर टनल के निर्माण का कार्य करेगी.

आरआरटीएस परियोजना को निर्धारित समय सीमा में खत्म करने की काेशिश जारी है. एनसीआरटीसी मेरठ में आरआरटीएस नेटवर्क पर ही स्थानीय पारगमन सेवाएं, मेरठ मेट्रो प्रदान करने जा रहा है. इसके तहत 21 किमी की दूरी में 13 स्टेशन होंगे.

यह भी पढ़ें : मेरठ में बनती हैं 500 तरह की कैंची, कीमत अठन्नी से हजार रुपये तक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.