ETV Bharat / state

Meerut news : यूपी के इन 14 जिलों के उपभाेक्ता मंगलवार से नहीं जमा कर पाएंगे बिजली बिल, जानिए क्यों

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) की ओर से ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली (online billing system) के उच्चीकरण का काम किया जाना है. एक सप्ताह तक उपभाेक्ताओं के बिजली बिल संबंधी कार्य नहीं हाे पाएंगे.

बिजली बिल संबंधी कार्य एक सप्ताह तक नहीं किए जाएंगे.
बिजली बिल संबंधी कार्य एक सप्ताह तक नहीं किए जाएंगे.
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 12:53 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 2:11 PM IST

मेरठ : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) की ओर से यूपी के 14 जिलों में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली के उच्चीकरण का काम किया जाना है. ऐसे में 31 जनवरी से 6 फरवरी तक बिजली संबंधित काेई काम नहीं किया जाएगा. न ताे बिजली के बिल जमा हाेंगे और न ही नए कनेक्शन दिए जाएंगे.

PVVNL से संबंधित वेस्ट यूपी के 14 जिलों में 31 जनवरी की शाम से 6 फरवरी की दोपहर 12 बजे तक बिजली के बिल जमा नहीं होंगे. PVVNL के मेरठ स्थित ऊर्जा भवन से इस बारे में पत्र जारी किया गया है. कुल मिलाकर बिजली उपभाेक्ताओं काे एक सप्ताह तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अनुसार अगर किसी उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन कटा हुआ है तो वह 31 जनवरी की शाम छह बजे से पहले उसकी शिकायत दर्ज कराकर उसे तत्काल जुड़वा सकता है. अगर इस बीच कनेक्शन नहीं जुड़ा तो फिर 6 फरवरी तक इंतजार करना होगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लखनऊ से पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शहरी क्षेत्र की आनलाइन बिलिंग प्रणाली का उच्चीकरण किया जाना है. इस काम में एक सप्ताह का समय लग जाएगा. इसके कारण मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर बुलंदशहर, मुरादाबाद, बागपत, रामपुर, ज्योतिबाफुलेनगर, संभल, शामली, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर के उपभाेक्ताओं काे परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

शहरी क्षेत्र में बिल बनाने, विभागीय काउंटर पर बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, नाम परिवर्तन करने, भार कम करने या वृद्धि करने, आनलाइन बिल जमा करने के कार्य ठप रहेंगे. 6 फरवरी के बाद ये सभी कार्य सुचारू रूप से हाेने लगेंगे.

यह भी पढ़ें : अनोखे शौक की वजह से जीवन बिष्ट का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज

मेरठ : पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) की ओर से यूपी के 14 जिलों में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली के उच्चीकरण का काम किया जाना है. ऐसे में 31 जनवरी से 6 फरवरी तक बिजली संबंधित काेई काम नहीं किया जाएगा. न ताे बिजली के बिल जमा हाेंगे और न ही नए कनेक्शन दिए जाएंगे.

PVVNL से संबंधित वेस्ट यूपी के 14 जिलों में 31 जनवरी की शाम से 6 फरवरी की दोपहर 12 बजे तक बिजली के बिल जमा नहीं होंगे. PVVNL के मेरठ स्थित ऊर्जा भवन से इस बारे में पत्र जारी किया गया है. कुल मिलाकर बिजली उपभाेक्ताओं काे एक सप्ताह तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अनुसार अगर किसी उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन कटा हुआ है तो वह 31 जनवरी की शाम छह बजे से पहले उसकी शिकायत दर्ज कराकर उसे तत्काल जुड़वा सकता है. अगर इस बीच कनेक्शन नहीं जुड़ा तो फिर 6 फरवरी तक इंतजार करना होगा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लखनऊ से पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शहरी क्षेत्र की आनलाइन बिलिंग प्रणाली का उच्चीकरण किया जाना है. इस काम में एक सप्ताह का समय लग जाएगा. इसके कारण मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर बुलंदशहर, मुरादाबाद, बागपत, रामपुर, ज्योतिबाफुलेनगर, संभल, शामली, गाजियाबाद, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर के उपभाेक्ताओं काे परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

शहरी क्षेत्र में बिल बनाने, विभागीय काउंटर पर बिल जमा करने, बिल संशोधन करने, नाम परिवर्तन करने, भार कम करने या वृद्धि करने, आनलाइन बिल जमा करने के कार्य ठप रहेंगे. 6 फरवरी के बाद ये सभी कार्य सुचारू रूप से हाेने लगेंगे.

यह भी पढ़ें : अनोखे शौक की वजह से जीवन बिष्ट का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज

Last Updated : Jan 30, 2023, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.