मेरठ: हस्तिनापुर में PNB बैंक मैनेजर की आठ माह की गर्भवती पत्नी और पांच साल के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि हस्तिनापुर में बैंक मैनेजर की पत्नी शिखा और बेटे रुद्रांश की हत्या की उनके ही बहनोई हरीश ने अपने दोस्त रवि के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी व बैंक मैनेजर के दामाद हरीश को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह वारदात को अंजाम देने के बाद शिखा की स्कूटी से मेरठ होते हुए नोएडा भाग गया था. इस मामले के आरोपी व हरीश के साथी रवि ने गुरुवार को हापुड़ में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आरोपी ने बैंक मैनेजर के बहनोई की गिरफ्तारी के बाद यह कदम उठाया है. बता दें कि बिजनौर के जलीलपुर में पीएनबी बैंक के मैनेजर संदीप कुमार का घर हस्तिनापुर में रामलीला ग्राउंड के पास है. बीते सोमवार को संदीप की गर्भवती पत्नी शिखा और 5 साल के बेटे रुद्रांश की हत्या कर दी गई थी. दोनों के शव अलग-अलग कमरों में बंद मिले थे. बदमाशों ने बाहर से घर के मैन गेट पर ताला भी लगा दिया था.
यह भी पढ़ें: मेरठ में बैंक मैनेजर की प्रेग्नेंट पत्नी और बेटे का मर्डर, बेड के बॉक्स में मिले दोनों के शव
इस पूरे मामले पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि बैंक मैनेजर संदीप कुमार के बहनोई हरीश ने वारदात करना कबूल कर लिया है. हरीश का एक साथी शिखा की स्कूटी से ही नोएडा भाग गया था. एसएसपी ने बताया कि बैंक मैनेजर संदीप कुमार का अपने बहनोई हरीश से मनमुटाव चल रहा था. संदीप ने हरीश से कहा था कि वह उसके परिवार से दूर रहे. हरीश और उसके साथियों ने पहले शिखा और पांच साल के बेटे रुद्रांश की हत्या की और फिर घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए.
मेरठ में डबल मर्डर की घटना के आरोपी ने हापुड़ में की आत्महत्या
जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नया गांव में एक 30 वर्षीय युवक रवि ने अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक रवि मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में 29 अगस्त को हुई डबल मर्डर की वारदात का आरोपी था. रवि के गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. यह जानकारी पिलखुवा सीओ वरूण मिश्रा ने दी है.
यह भी पढ़ें: बच्चे की आंख और मुंह में फेवीक्विक चिपकाकर तालाब में फेंकने वाली महिला गिरफ्तार