मेरठ: जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद बुजुर्ग महिला हवा में उछलकर वापस आकर कार के बोनट पर गिर पड़ी. इस घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है, जबकि कार चालक की तलाश जारी है.
थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के दिल्ली देहरादून हाईवे पर 9 अक्टूबर को एक कार सवार ने सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी थी. मौके पर ही बुजुर्ग महिला की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे की सूचना परिजनों को पुलिस के द्वारा दी गई थी. इस मामले में मृतका के परिजनों ने किसी तरह की कोई शिकायत पुलिस में नहीं की थी. लेकिन, जब इस घटना का वीडियो परिजनों को मिला तो उन्होंने आरोपी कार सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है.
इसे भी पढ़े-एक बाइक पर जा रहे 3 युवकों की वाहन की टक्कर से मौत, 2 सगे भाई थे
कंकर खेड़ा थाना में बतौर इंस्पेक्टर क्राइम ने बताया कि बुजुर्ग महिला श्रद्धापुरी की रहने वाली थीं. जिनका नाम शारदा रानी उम्र लगभग 62 वर्ष थी. वह सड़क पार करके दूसरी तरफ बने कैलाशी अस्पताल में अपनी कुछ जांच कराने जा रही थीं. मृतका के बेटे पंकज कुमार ने बताया कि तभी उसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही एक कार ने उनकी मां को जोरदार टक्कर मार दी. पंकज ने बताया कि हादसे के कारण उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा था. लेकिन, अब कंकरखेड़ा थाना पुलिस से आरोपी कार चालक के खिलाफ एक्शन की मांग की गई है. पीड़ित परिवार की मानें तो पुलिस ने भी इलाके के काफी सीसीटीवी चेक किए है. इसके बाद यह फुटेज पुलिस को मिला है. इंस्पेक्टर ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर इस मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े-Road Accident in UP: इटावा और जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत 4 की मौत