मेरठ: जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक पति ने पत्नी के सिर पर तवे से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. तवे से हमले के बाद पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, पत्नी ने पड़ोस में चल रहे सुंदरकांड में जाने से पति को मना कर दिया था. इस बात से गुस्साए पति ने इस खौफनाक घटना को अंजाम दे डाला. महिला की सूचना पर जब परिजन मौके पहुंचे तो पति ने उनके साथ भी बदसलूकी की. विवाहिता के परिजनों ने पति, ननंद और जेठ, जेठानी समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
9 साल पहले हुई थी शादी
बता दें कि थाना भावनपुर इलाके की गोल्फ कॉलोनी के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह मूल रूप से गजरौला के पास हसनपुर के रहने वाले हैं. सुनील की शादी 2011 में थाना दौराला इलाके के मटौर के रहने वाले सुशील कुमार की बेटी रजनी के साथ हुई थी. रजनी और सुनील के 2 बच्चे भी हैं. दोनों का परिवार हंसी-खुशी जीवन बसर कर रहा था. मंगलवार की रात में पड़ोसी के घर सुंदरकांड चल रहा था. सुनील के पिता लाखन सिंह अपनी पत्नी मिथलेश और अपने पोता-पोती के साथ सुंदरकांड सुनने गए हुए थे.
सुनील ने भी सुंदरकांड में जाने की बात कही, लेकिन उसकी पत्नी रजनी ने ठंड की वजह से सुंदरकांड में जाने से मना कर दिया. रजनी का मना करना सुनील को इतना नागवार गुजरा कि उसने गुस्से में आकर तवे से उसके सिर पर वार कर दिया. इससे रजनी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
सुंदरकांड छोड़कर भागे सुनील के पिता
सुनील के पिता लाखन सिंह ने बताया कि सुंदरकांड सुनते हुए उनके पास घर से फोन गया और घर जल्दी आने को कहा. आनन फानन में वह घर पहुंचे, जहां खून से लथपथ रजनी का शव पड़ा हुआ था. सुनील और अन्य परिजन चीख-चीख कर रो रहे थे. घर में कोहराम मच गया.
ससुराल के लोगों पर हत्या का आरोप
बेटी के मौत की खबर सुनते ही रजनी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने रजनी की मौत का कारण जानना चाहा तो ससुराल पक्ष ने उनके साथ भी बदसलूकी कर मारपीट पर उतारू हो गए. इसके बाद रजनी के पिता सुशील ने थाना भावनपुर में तहरीर देकर ससुराल के लोगों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया.
सीओ सदर पूनम सिरोही ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सुनील, ननद और जेठ-जेठानी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हत्यारोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.