ETV Bharat / state

महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने सीएम योगी को बताया भाई, अखिलेश यादव को कहा बेटा, स्वामी प्रसाद मौर्य से दूर रहने की दी सलाह

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 10:52 PM IST

मेरठ में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे (Pooja Shakun Pandey) उर्फ अन्नपूर्णा भारती ने सीएम योगी को अपना भाई बताया. साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) जैसे लोगों से दूर रहने की नसीहद दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती से बातचीत

मेरठ: पंच दशनाम निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर और अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे उर्फ अन्नपूर्णा भारती ने सीएम योगी को अपना भाई बताते हुए महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के महंत स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती के लिए सुरक्षा की मांग की. साथ ही उन्होंने देवी-देवताओं पर लगातार टिप्पणी करते आ रहे स्वामी प्रसाद मौर्य को मानसिक विक्षिप्त बताया. यही नहीं उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बेटे समान बताते हुए नसीहत दी कि ऐसे लोगों से दूरी बनाएं नहीं तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना ही पड़ेगा. बुधवार को अन्नपूर्णा भारती एक कार्यक्रम में भाग लेने आईं थीं.

स्वामी नरसिंहानंद का सरस्वती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह उनके गुरु हैं और एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो सनातन और हिंदू रक्षा के लिए एक जमाने से बोलते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिनों स्वामी यति नरसिंहानंद मेरठ आने की कोशिश कर रहे थे, जहां उन्हें जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में अनशन करना था. लेकिन, उन्हें खरखौदा से पुलिस और प्रशासन ने वापस भेज दिया था. जबकि, वह सही बात का समर्थन करने जा रहे थे. हिंदू साधु संतों के साथ व्यवहार ठीक नहीं है.

बता दें कि गाजियाबाद के डासना स्थिति शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती समेत कई हिंदू वादी नेताओं की हत्या करने की आतंकी संगठन के द्वारा साजिश रचने के मामले में कई लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. इसके बाद उनकी सुरक्षा की मांग करते हुए पूजा शकुन पाण्डेय उर्फ़ महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने सीएम योगी को बड़ा भाई बताते हुए मांग की कि भैया दूज पर वह सीएम योगी से यही मांग करती हैं कि साधु संतों की पुख्ता सुरक्षा हो.

उन्होंने कहा कि वह खुद भी अलीगढ़ से हैं और उनकी भी रेकी की गई है. उन्होंने कहा कि वह कहना चाहती हैं कि अगर कहीं गलत बात वह बोलती हैं तो उन्हें फांसी पर लटका दें, सही बात को वे उठाती रहेंगी. अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि हमें इजराइल से सीख लेना चाहिए. छोटी सी पापुलेशन है. लेकिन, अगर उनके 6 लोग मारे जा रहे हैं तो वह 60 लोगों को मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की खुफिया एजेंसियों फेल हैं और एलआईयू भी फेल है.

उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं. क्योंकि, ऐसा व्यक्ति ही ऐसी टिप्पणियां कर सकता है. जब कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हो तो वह स्वार्थी हो जाता है और टीआरपी के चक्कर में ऐसा करता है. कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को उपचार की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोकप्रियता पाने को हिंदू देवी-देवताओं पर लगातार टिप्पणी करने वाले ऐसे व्यक्ति को वह बीमार मानती हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आगाह करते हुए कहा कि अधर्मी और विधर्मी का साथ देना भी पाप है. महाभारत और रामायण इसके उदाहरण हैं कि अधर्मी और विधर्मी का साथ देने वालों का नाश ही हुआ है.

अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि आज भैया दूज का पर्व है. सीएम योगी से एक बहन होने के नाते स्वामी नरसिंहानंद की सुरक्षा की मांग करती हैं. वह कहती हैं कि न हमारी आवाज दबाई जाए न उनके गुरु की आवाज दबाई जाए. सीएम योगी के लिए कहा कि वह आने वाले समय में प्रधानमंत्री बनें यही वह चाहती हैं. क्योंकि, आने वाले समय में देश को एक विकल्प की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ें: नंदी ने स्वामी प्रसाद को बताया भस्मासुर, बोले- सपा मुखिया के इशारे पर कर रहे अमर्यादित टिप्पणी

यह भी पढ़ें: वाराणसी में अभिनेता नाना पाटेकर ने फैन को थप्पड़ मारा, अमिताभ ठाकुर ने की FIR दर्ज कराने की मांग

महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती से बातचीत

मेरठ: पंच दशनाम निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर और अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे उर्फ अन्नपूर्णा भारती ने सीएम योगी को अपना भाई बताते हुए महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के महंत स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती के लिए सुरक्षा की मांग की. साथ ही उन्होंने देवी-देवताओं पर लगातार टिप्पणी करते आ रहे स्वामी प्रसाद मौर्य को मानसिक विक्षिप्त बताया. यही नहीं उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बेटे समान बताते हुए नसीहत दी कि ऐसे लोगों से दूरी बनाएं नहीं तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना ही पड़ेगा. बुधवार को अन्नपूर्णा भारती एक कार्यक्रम में भाग लेने आईं थीं.

स्वामी नरसिंहानंद का सरस्वती का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह उनके गुरु हैं और एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो सनातन और हिंदू रक्षा के लिए एक जमाने से बोलते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते दिनों स्वामी यति नरसिंहानंद मेरठ आने की कोशिश कर रहे थे, जहां उन्हें जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में अनशन करना था. लेकिन, उन्हें खरखौदा से पुलिस और प्रशासन ने वापस भेज दिया था. जबकि, वह सही बात का समर्थन करने जा रहे थे. हिंदू साधु संतों के साथ व्यवहार ठीक नहीं है.

बता दें कि गाजियाबाद के डासना स्थिति शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती समेत कई हिंदू वादी नेताओं की हत्या करने की आतंकी संगठन के द्वारा साजिश रचने के मामले में कई लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. इसके बाद उनकी सुरक्षा की मांग करते हुए पूजा शकुन पाण्डेय उर्फ़ महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने सीएम योगी को बड़ा भाई बताते हुए मांग की कि भैया दूज पर वह सीएम योगी से यही मांग करती हैं कि साधु संतों की पुख्ता सुरक्षा हो.

उन्होंने कहा कि वह खुद भी अलीगढ़ से हैं और उनकी भी रेकी की गई है. उन्होंने कहा कि वह कहना चाहती हैं कि अगर कहीं गलत बात वह बोलती हैं तो उन्हें फांसी पर लटका दें, सही बात को वे उठाती रहेंगी. अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि हमें इजराइल से सीख लेना चाहिए. छोटी सी पापुलेशन है. लेकिन, अगर उनके 6 लोग मारे जा रहे हैं तो वह 60 लोगों को मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की खुफिया एजेंसियों फेल हैं और एलआईयू भी फेल है.

उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं. क्योंकि, ऐसा व्यक्ति ही ऐसी टिप्पणियां कर सकता है. जब कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार हो तो वह स्वार्थी हो जाता है और टीआरपी के चक्कर में ऐसा करता है. कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को उपचार की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोकप्रियता पाने को हिंदू देवी-देवताओं पर लगातार टिप्पणी करने वाले ऐसे व्यक्ति को वह बीमार मानती हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आगाह करते हुए कहा कि अधर्मी और विधर्मी का साथ देना भी पाप है. महाभारत और रामायण इसके उदाहरण हैं कि अधर्मी और विधर्मी का साथ देने वालों का नाश ही हुआ है.

अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि आज भैया दूज का पर्व है. सीएम योगी से एक बहन होने के नाते स्वामी नरसिंहानंद की सुरक्षा की मांग करती हैं. वह कहती हैं कि न हमारी आवाज दबाई जाए न उनके गुरु की आवाज दबाई जाए. सीएम योगी के लिए कहा कि वह आने वाले समय में प्रधानमंत्री बनें यही वह चाहती हैं. क्योंकि, आने वाले समय में देश को एक विकल्प की आवश्यकता होगी.

यह भी पढ़ें: नंदी ने स्वामी प्रसाद को बताया भस्मासुर, बोले- सपा मुखिया के इशारे पर कर रहे अमर्यादित टिप्पणी

यह भी पढ़ें: वाराणसी में अभिनेता नाना पाटेकर ने फैन को थप्पड़ मारा, अमिताभ ठाकुर ने की FIR दर्ज कराने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.