ETV Bharat / state

Kanwar Yatra 2022: मेरठ में कांवड़ यात्रा को लेकर शराब और मीट की दुकानों को तिरपाल से ढका - meerut latest news

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली शराब और मांस की दुकान को बंद करने का आदेश दिया है. इसके बाद मेरठ में शराब और मीट की दुकानों को तिरपाल से ढका जा रहा है.

etv bharat
शराब और मांस की दुकान
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 7:33 PM IST

मेरठः 14 जुलाई यानी कल से श्रावण मास शुरू हो जाएगा और शिव भक्तों का सैलाब सड़कों पर उमड़ने लगेगा. कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांवड़ मार्ग पर कोई भी शराब और मीट की दुकान नहीं खुलेंगी. सीएम के आदेश के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है. मेरठ जिले में कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों को अस्थाई तौर पर हटाने का आदेश दे दिया गया है. मीट की दुकानों को कावड़ यात्रा तक बंद कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. आदेश के शराब की दुकानों को ढकने का काम शुरू हो गया है. साथ ही मीट की दुकानों पर भी तिरपाल लगा दिया गया है.

कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले मीट और शराब की दुकानों को ढकते हुए
मेरठ की बेगमपुर सड़क पर कावड़ियों का सैलाब उमड़ेगा. अगले कुछ दिन में बम-बम और बोल बम के जयकारों के साथ शिवभक्त अपने कंधे पर कांवड़ लेकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ेंगे. बेगमपुर रास्ते पर केवल भगवा ही भगवा नजर आएगा, क्योंकि ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा. लाखों की संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेकर आएंगे. वैसे भी कोरोना के चलते 2 साल बाद कावड़ यात्रा की अनुमति मिली है, तो शिव भक्तों में और भी ज्यादा उत्साह नजर आएगा.

प्रशासन का अनुमान है कि पहले से ज्यादा संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेकर आएंगे. ऐसे में तैयारी भी पुख्ता होनी चाहिए. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि शराब की दुकानों की चौहद्दी बदलने के साथ मीट की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जो शराब और मीट की दुकानें कांवड़ मार्ग पर हैं, उन्हें तिरपाल और काली पन्नी से ढक दिया जाएगा, ताकि शिव भक्तों की धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे.

पढ़ेंः CM योगी बोले- भारतीय पर्व प्रेरणा के प्रतीक, गुरु पूर्णिमा सिखाता है आदर-सम्मान का भाव

वहीं, शराब और मीट की दुकानदारों का कहना है कि नुकसान तो जरूर होगा. लेकिन बाबा की भक्ति के आगे और मुख्यमंत्री योगी के आदेश के आगे वह नुकसान सहन कर लेंगे. भगवान भोलेनाथ कृपा करेंगे और उनका धंधा कावड़ यात्रा के बाद अच्छा चलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः 14 जुलाई यानी कल से श्रावण मास शुरू हो जाएगा और शिव भक्तों का सैलाब सड़कों पर उमड़ने लगेगा. कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांवड़ मार्ग पर कोई भी शराब और मीट की दुकान नहीं खुलेंगी. सीएम के आदेश के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है. मेरठ जिले में कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों को अस्थाई तौर पर हटाने का आदेश दे दिया गया है. मीट की दुकानों को कावड़ यात्रा तक बंद कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. आदेश के शराब की दुकानों को ढकने का काम शुरू हो गया है. साथ ही मीट की दुकानों पर भी तिरपाल लगा दिया गया है.

कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले मीट और शराब की दुकानों को ढकते हुए
मेरठ की बेगमपुर सड़क पर कावड़ियों का सैलाब उमड़ेगा. अगले कुछ दिन में बम-बम और बोल बम के जयकारों के साथ शिवभक्त अपने कंधे पर कांवड़ लेकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ेंगे. बेगमपुर रास्ते पर केवल भगवा ही भगवा नजर आएगा, क्योंकि ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा. लाखों की संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेकर आएंगे. वैसे भी कोरोना के चलते 2 साल बाद कावड़ यात्रा की अनुमति मिली है, तो शिव भक्तों में और भी ज्यादा उत्साह नजर आएगा.

प्रशासन का अनुमान है कि पहले से ज्यादा संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेकर आएंगे. ऐसे में तैयारी भी पुख्ता होनी चाहिए. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि शराब की दुकानों की चौहद्दी बदलने के साथ मीट की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जो शराब और मीट की दुकानें कांवड़ मार्ग पर हैं, उन्हें तिरपाल और काली पन्नी से ढक दिया जाएगा, ताकि शिव भक्तों की धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे.

पढ़ेंः CM योगी बोले- भारतीय पर्व प्रेरणा के प्रतीक, गुरु पूर्णिमा सिखाता है आदर-सम्मान का भाव

वहीं, शराब और मीट की दुकानदारों का कहना है कि नुकसान तो जरूर होगा. लेकिन बाबा की भक्ति के आगे और मुख्यमंत्री योगी के आदेश के आगे वह नुकसान सहन कर लेंगे. भगवान भोलेनाथ कृपा करेंगे और उनका धंधा कावड़ यात्रा के बाद अच्छा चलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 13, 2022, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.