मेरठः 14 जुलाई यानी कल से श्रावण मास शुरू हो जाएगा और शिव भक्तों का सैलाब सड़कों पर उमड़ने लगेगा. कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांवड़ मार्ग पर कोई भी शराब और मीट की दुकान नहीं खुलेंगी. सीएम के आदेश के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है. मेरठ जिले में कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली शराब की दुकानों को अस्थाई तौर पर हटाने का आदेश दे दिया गया है. मीट की दुकानों को कावड़ यात्रा तक बंद कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. आदेश के शराब की दुकानों को ढकने का काम शुरू हो गया है. साथ ही मीट की दुकानों पर भी तिरपाल लगा दिया गया है.
प्रशासन का अनुमान है कि पहले से ज्यादा संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेकर आएंगे. ऐसे में तैयारी भी पुख्ता होनी चाहिए. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि शराब की दुकानों की चौहद्दी बदलने के साथ मीट की दुकानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जो शराब और मीट की दुकानें कांवड़ मार्ग पर हैं, उन्हें तिरपाल और काली पन्नी से ढक दिया जाएगा, ताकि शिव भक्तों की धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे.
पढ़ेंः CM योगी बोले- भारतीय पर्व प्रेरणा के प्रतीक, गुरु पूर्णिमा सिखाता है आदर-सम्मान का भाव
वहीं, शराब और मीट की दुकानदारों का कहना है कि नुकसान तो जरूर होगा. लेकिन बाबा की भक्ति के आगे और मुख्यमंत्री योगी के आदेश के आगे वह नुकसान सहन कर लेंगे. भगवान भोलेनाथ कृपा करेंगे और उनका धंधा कावड़ यात्रा के बाद अच्छा चलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप