ETV Bharat / state

चलती हुई जीप की स्टेयरिंग छोड़कर बनाई रील, देखें VIDEO - स्टेयरिंगछोड़कर स्टंट

मेरठ में मनबढ़ों ने चलती हुई जीप की स्टेयरिंग छोड़कर वीडियो बनाया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस लड़कों की तलाश कर रही है.

etv bharat
स्टीयरिंग छोड़कर वीडियो
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 2:19 PM IST

खतरनाक स्टंट करते हुए युवक

मेरठः जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रील के लिए युवक जिंदगी को दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं. मेरठ में 3 युवकों का ऐसा ही वीडियो सामने आया है. तीन युवक चलती जीप में स्टंट कर रहे हैं. गाड़ी ड्राइव करने वाले युवक ने भी चलती जीप की स्टेयरिंग छोड़कर स्टंट किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इन युवकों की तलाश कर रही है.

वायरल वीडियो में नीले रंग की जीप दिखाई दे रही है. जीप की छत पर एक लड़का काले रंग का ट्रैक सूट पहनकर बैठा है. उसके हाथ में मोबाइल है. कुछ देर बाद ये युवक चलती जीप की छत पर खड़ा हो जाता है. इसके कुछ देर बाद जीप की राइट विंडो से अंदर बैठा हुआ एक लड़का बाहर निकलता है. स्वैग दिखाता है. लड़के ने रेड जैकेट यैलो टीशर्ट पहनी है. स्वैग दिखाकर ये लड़का जीप की विंडो पर खड़ा हो जाता है. इधर जीप ड्राइव कर रहा एक युवक जिसने व्हाइट शर्ट पहनी है, वो भी स्टीयरिंग छोड़कर विंडो खोलकर बाहर निकलता है. खड़ा होता है. स्वैग दिखाता है थोड़ी देर बाद विंडो के कांच से ऊपर आकर खड़ा हो जाता है. तीनों युवक चलती जीप में इस तरह हवा में लहराते हुए खतरनाक स्टंट कर रहे हैं.

लड़कों ने इस स्टंट के साथ जीप में हरियाणवी गाना बजाया है. गाने में पुलिस को खुला चैलेंज दिया गया है. गाने में लाइन है कि 'सोशल मीडिया पर छोरा वायरल पर हाथ न आने का, बदमाशी का टैग म्हारा, बिके से स्वैग म्हारा, किल को या गैंगवार नाम होवे बारबार, सोशल मीडिया पर वायरल छोरा हाथ न आने का'. फिलहाल पुलिस इन कलाबाजों की तलाश कर रही है.

पढ़ेंः लखनऊ में दबंगों ने सिपाही को बीच सड़क पर पीटा, VIDEO देखकर खौल जाएगा खून

खतरनाक स्टंट करते हुए युवक

मेरठः जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रील के लिए युवक जिंदगी को दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं. मेरठ में 3 युवकों का ऐसा ही वीडियो सामने आया है. तीन युवक चलती जीप में स्टंट कर रहे हैं. गाड़ी ड्राइव करने वाले युवक ने भी चलती जीप की स्टेयरिंग छोड़कर स्टंट किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इन युवकों की तलाश कर रही है.

वायरल वीडियो में नीले रंग की जीप दिखाई दे रही है. जीप की छत पर एक लड़का काले रंग का ट्रैक सूट पहनकर बैठा है. उसके हाथ में मोबाइल है. कुछ देर बाद ये युवक चलती जीप की छत पर खड़ा हो जाता है. इसके कुछ देर बाद जीप की राइट विंडो से अंदर बैठा हुआ एक लड़का बाहर निकलता है. स्वैग दिखाता है. लड़के ने रेड जैकेट यैलो टीशर्ट पहनी है. स्वैग दिखाकर ये लड़का जीप की विंडो पर खड़ा हो जाता है. इधर जीप ड्राइव कर रहा एक युवक जिसने व्हाइट शर्ट पहनी है, वो भी स्टीयरिंग छोड़कर विंडो खोलकर बाहर निकलता है. खड़ा होता है. स्वैग दिखाता है थोड़ी देर बाद विंडो के कांच से ऊपर आकर खड़ा हो जाता है. तीनों युवक चलती जीप में इस तरह हवा में लहराते हुए खतरनाक स्टंट कर रहे हैं.

लड़कों ने इस स्टंट के साथ जीप में हरियाणवी गाना बजाया है. गाने में पुलिस को खुला चैलेंज दिया गया है. गाने में लाइन है कि 'सोशल मीडिया पर छोरा वायरल पर हाथ न आने का, बदमाशी का टैग म्हारा, बिके से स्वैग म्हारा, किल को या गैंगवार नाम होवे बारबार, सोशल मीडिया पर वायरल छोरा हाथ न आने का'. फिलहाल पुलिस इन कलाबाजों की तलाश कर रही है.

पढ़ेंः लखनऊ में दबंगों ने सिपाही को बीच सड़क पर पीटा, VIDEO देखकर खौल जाएगा खून

Last Updated : Jan 28, 2023, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.