मेरठ: यूपी में हुए निकाय चुनावों के बाद शनिवार को आए परिणाम के बाद भाजपा बेहद खुश है. निकाय चुनावों में सपा, बसपा से मुस्लिमों का मोहभंग भी होता दिखा है. इस पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा है कि मृत प्रायः पार्टियों पर आखिर कौन भरोसा करेगा. उन्होंने कहा कि हमने तो मुस्लिमों की तरफ हाथ बढ़ाया है, अगर हाथ पकड़ते हैं तो हम उनकी कलाई पकड़ने को तैयार हैं. जाने बातचीत के प्रमुख अंश...
निकाय चुनावों के नतीनों से प्रसन्न बाजपेयी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी 17 के 17 नगर निगम और अधिकांश नगर पालिका और नगर पंचायत भारतीय जनता पार्टी ने जीते हैं. उसका श्रेय में तीन लोगों को देना चाहता हूं, जिनमें सबसे पहले प्रधानमंत्री दूसरे नम्बर पर सीएम योगी आदित्यनाथ और बूथ पर कार्य करे वाले कार्यकर्ताओं को. जितनी अभूतपूर्व सफलता हमें मिली है शायद इसकी कल्पना हमें भी नहीं थी, हम जनता के कर्जदार हो गए हैं और अब हम जनता की अपेक्षा के अनुसार विकास करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
यूपी में इन निकाय चुनाव में बीएसपी और सपा से मुस्लिमों के दूरी बनाए जाने पर बाजपेयी ने कहा है कि मृतप्रायः पार्टियों पर अब कौन भरोसा करेगा.
राज्यसभा सांसद बाजपेयी ने AIMIM के मेरठ में सपा बसपा से आगे निकलने पर उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि AIMIM तो आगे निकलेगी ही, अखिलेश मेरठ आए तो विधायक के घर चाय पीकर चले गए. इनके पार्टी के विधायक तक चुनाव में घर के बाहर निकलकर नहीं आए. अखिलेश खुद सीमित एरिया में गाड़ी में बैठकर चले गए.