मेरठः जिले में दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला है. इतना ही नहीं, ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा में लुटेरों की करतूत कैद हो गई है. अब लूट का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है.
घटना मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र मंगल पांडे नगर इलाके की है, जहां बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर के ऑफिस में दो नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तीसरे बदमाश के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं. जिसके बाद अब बदमाशों की शिनाख्त के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं. वहीं बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायर की माने तो करीब 3 लाख 20 हजार रुपये बदमाशों ने लूट लिए और फरार हो गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप