मेरठ: जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में एक किशोर युवक से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित किशोर के पिता ने एसएसपी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाते हुए तहरीर दी है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर तहरीर दी कि उसके नाबालिग बेटे को पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति जबरदस्ती उठाकर जंगलों में ले गया था और वहां ले जाकर उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही पीड़ित बच्चे के साथ मारपीट भी की, जिसकी गवाही नाबालिक बच्चे ने दी. बच्चे के चेहरे पर नाखून के कई निशान मौजूद दिखे. ऐसा लग रहा था कि जैसे नाबालिक के चेहरे को नाखूनों से नोंचा गया है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायतकर्ता के द्वारा पूर्व में भी शिकायत की गई थी और मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था और अब उनके द्वारा दोबारा दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसके आधार पर इस मामले में धाराएं बढ़ाते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.