ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ के संगठनों के साथ वेबिनार के जरिए किया संवाद

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को मेरठ के विभिन्न संगठनों के साथ वेबिनार के जरिए संवाद किया. इस दौरान जिले की सभी गतिविधियों का फीडबैक लिया और उन सभी के सुझाव भी लिए.

author img

By

Published : Jun 5, 2020, 10:52 PM IST

keshav prasad maurya
वेबिनार के जरिए संवाद करते केशव प्रसाद मौर्य

मेरठ: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शु्क्रवार को मेरठ जिले के विभिन्न संगठनों के साथ वेबिनार के जरिए संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों, व्यापारियों, किसानों और मजदूरों सहित समाज के सभी तबकों की कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा का हर संभव प्रयास कर रही है. इसके अलावा सरकार आर्थिक गतिविधियों को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत संचालित करने का हर सम्भव प्रयास कर रही है.

संवाद के दौरान लिया फीडबैक
डिप्टी सीएम ने वेबिनार के जरिए संवाद करते हुए वार्ता में शामिल सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से जिले की सभी गतिविधियों का फीडबैक लिया और उन सभी के सुझाव भी लिए. प्रतिनिधियों से जिले की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि हर समस्या का हर सम्भव निदान किया जायेगा.

सरकार कर रही प्रयास
डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरठ का स्वतंत्रता आंदोलन के समय से ही बहुत बड़ा योगदान देश और समाज के हित में रहा है. हमें मेरठ की गरिमा और गौरव के अनुरूप हर समस्या से पूरी मुस्तैदी के साथ लड़ना है. उन्होंने कहा कि स्किल मैपिंग के माध्यम से उद्योगों को हुनरमंद कारीगर उपलब्ध कराने का सरकार प्रयास कर रही है.

कार्यों की दी जानकारी
वेबिनार के दौरान डिप्टी सीएम ने बताया कि सरकार मेरठ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही है. दिल्ली से मेरठ का हाइवे शीघ्र पूरा होने जा रहा है. सरकार मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने जा रही है. मेरठ में इनर रिंग रोड भी बनाने के प्रयास चल रहे हैं. इनके अलावा अन्य महत्वकांक्षी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं.

हर वर्ग को महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ
डिप्टी सीएम ने कहा कि समाज के किसी भी वर्ग को किसी भी दशा में सरकार के द्वारा निराश नहीं होने दिया जाएगा. किसान हितों और मजदूर हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा. हर पात्र को सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं होने दिया जाएगा.

ये संगठन रहे वार्ता में शामिल
डिप्टी सीएम के साथ वेबिनार के माध्यम से वार्ता में जुड़े संगठनों में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सर्राफा ट्रेडर्स, ज्वैलर्स एसोसिएशन, व्यापारी संगठन, श्रमिक संगठन, टेलीकॉम एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल के अलावा डॉक्टर, शिक्षाविद, उद्यमी आदि शामिल रहे.


ये भी पढ़ें- मेरठ: विधायक सोमेंद्र तोमर बोले- कंटेनमेंट जोन से बाहर के व्यापारियों को मिल सकती है राहत

मेरठ: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शु्क्रवार को मेरठ जिले के विभिन्न संगठनों के साथ वेबिनार के जरिए संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों, व्यापारियों, किसानों और मजदूरों सहित समाज के सभी तबकों की कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा का हर संभव प्रयास कर रही है. इसके अलावा सरकार आर्थिक गतिविधियों को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत संचालित करने का हर सम्भव प्रयास कर रही है.

संवाद के दौरान लिया फीडबैक
डिप्टी सीएम ने वेबिनार के जरिए संवाद करते हुए वार्ता में शामिल सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से जिले की सभी गतिविधियों का फीडबैक लिया और उन सभी के सुझाव भी लिए. प्रतिनिधियों से जिले की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि हर समस्या का हर सम्भव निदान किया जायेगा.

सरकार कर रही प्रयास
डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरठ का स्वतंत्रता आंदोलन के समय से ही बहुत बड़ा योगदान देश और समाज के हित में रहा है. हमें मेरठ की गरिमा और गौरव के अनुरूप हर समस्या से पूरी मुस्तैदी के साथ लड़ना है. उन्होंने कहा कि स्किल मैपिंग के माध्यम से उद्योगों को हुनरमंद कारीगर उपलब्ध कराने का सरकार प्रयास कर रही है.

कार्यों की दी जानकारी
वेबिनार के दौरान डिप्टी सीएम ने बताया कि सरकार मेरठ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही है. दिल्ली से मेरठ का हाइवे शीघ्र पूरा होने जा रहा है. सरकार मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने जा रही है. मेरठ में इनर रिंग रोड भी बनाने के प्रयास चल रहे हैं. इनके अलावा अन्य महत्वकांक्षी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं.

हर वर्ग को महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ
डिप्टी सीएम ने कहा कि समाज के किसी भी वर्ग को किसी भी दशा में सरकार के द्वारा निराश नहीं होने दिया जाएगा. किसान हितों और मजदूर हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा. हर पात्र को सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं होने दिया जाएगा.

ये संगठन रहे वार्ता में शामिल
डिप्टी सीएम के साथ वेबिनार के माध्यम से वार्ता में जुड़े संगठनों में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सर्राफा ट्रेडर्स, ज्वैलर्स एसोसिएशन, व्यापारी संगठन, श्रमिक संगठन, टेलीकॉम एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल के अलावा डॉक्टर, शिक्षाविद, उद्यमी आदि शामिल रहे.


ये भी पढ़ें- मेरठ: विधायक सोमेंद्र तोमर बोले- कंटेनमेंट जोन से बाहर के व्यापारियों को मिल सकती है राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.