ETV Bharat / state

KBC 13 : मेरठ की मीनाक्षी 'कौन बनेगा करोड़पति' में होंगी शामिल

फेमस टेलीविजन शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) का सीजन-13 आज रात 9:00 बजे से शुरू हो रहा है. इस सीजन के पहले एपिसोड में यूपी के मेरठ की रहने वाली मीनाक्षी जैन भी नजर आएंगी. 23 अगस्त से 27 अगस्त तक शो के पहले सप्ताह में मीनाक्षी मेहमान रहेंगी.

KBC 13
KBC 13
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 3:51 PM IST

मेरठ : मेरठ जिले की रहने वाली मीनाक्षी जैन का चयन फेमस टेलीविजन शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन-13 के लिए हुआ है. आज यानि सोमवार रात 9:00 बजे से 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन-13 शुरू हो रहा है. इस सीजन के पहले एपिसोड में ही मीनाक्षी जैन नजर आएंगी. आप को बता दें कि 23 अगस्त से 27 अगस्त तक शो के पहले सप्ताह में मीनाक्षी मेहमान रहेंगी.

मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली मीनाक्षी की मानें तो शो के फाइनल तक पहुंचना आसान नहीं था. रजिस्ट्रेशन के बाद 6 राउंड क्लियर करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए मई में 10 दिन तक 10 सवाल (रोजाना एक-एक करके) पूछे गए. देशभर से दो करोड़ लोगों को सही जवाब देने पर चुना गया. वह कांटेक्ट करने के लिए रजिस्टर्ड हुए दो करोड़ में से 80000 लोगों को randomly IVR कॉल हुई, इसमें 3 सवाल पूछे गए. उनका कहना था कि उनसे एक सवाल आमिर खान की फिल्म और राजनीति के 2 सवाल पूछे गए.

मीनाक्षी ने बताया कि 15 दिन बाद दूसरा राउंड 30 मई को फोन पर हुआ. इसमें 20000 लोगों से सवाल पूछे और वीडियो कॉल पर ऑडिशन हुआ. 30 मई को 11:00 बजे यह राउंड हुआ, इसमें जीके के 20 सवाल सोनी लिव ऐप के जरिए पूछे गए. हर सवाल का जवाब 20 सेकंड में देना था. इसमें 10000 लोग शॉर्टलिस्ट हुए. इसके बाद 3 सवाल आउट वीडियो कॉल पर हुए. उन्होंने बताया कि लास्ट छठवां राउंड ऑन सपोर्ट इंटरव्यू था. इस फॉर्मेट में क्लास 6 राउंड क्लियर होने के बाद में फाइनल लिस्ट तक वो पहुंची. हर बार सवालों का लेवल टफ होता जा रहा था.

इसे भी पढे़ं- WEATHER FORECAST: यूपी के इन जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना

जानकारों की मानें तो मीनाक्षी मेरठ से बागपत के लिए रोजाना अपनी नौकरी के लिए जाती हैं. इस दौरान वह एक से डेढ़ घंटे के सफर में गूगल सर्च पर लेटेस्ट करंट अफेयर्स पढ़ती रहती हैं, साथ ही किताबें भी पड़ती हैं. मीनाक्षी बागपत में कंज्यूमर कोर्ट में अधिकारी हैं, साथ ही सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़ी हुई हैं.

मेरठ : मेरठ जिले की रहने वाली मीनाक्षी जैन का चयन फेमस टेलीविजन शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन-13 के लिए हुआ है. आज यानि सोमवार रात 9:00 बजे से 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन-13 शुरू हो रहा है. इस सीजन के पहले एपिसोड में ही मीनाक्षी जैन नजर आएंगी. आप को बता दें कि 23 अगस्त से 27 अगस्त तक शो के पहले सप्ताह में मीनाक्षी मेहमान रहेंगी.

मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली मीनाक्षी की मानें तो शो के फाइनल तक पहुंचना आसान नहीं था. रजिस्ट्रेशन के बाद 6 राउंड क्लियर करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए मई में 10 दिन तक 10 सवाल (रोजाना एक-एक करके) पूछे गए. देशभर से दो करोड़ लोगों को सही जवाब देने पर चुना गया. वह कांटेक्ट करने के लिए रजिस्टर्ड हुए दो करोड़ में से 80000 लोगों को randomly IVR कॉल हुई, इसमें 3 सवाल पूछे गए. उनका कहना था कि उनसे एक सवाल आमिर खान की फिल्म और राजनीति के 2 सवाल पूछे गए.

मीनाक्षी ने बताया कि 15 दिन बाद दूसरा राउंड 30 मई को फोन पर हुआ. इसमें 20000 लोगों से सवाल पूछे और वीडियो कॉल पर ऑडिशन हुआ. 30 मई को 11:00 बजे यह राउंड हुआ, इसमें जीके के 20 सवाल सोनी लिव ऐप के जरिए पूछे गए. हर सवाल का जवाब 20 सेकंड में देना था. इसमें 10000 लोग शॉर्टलिस्ट हुए. इसके बाद 3 सवाल आउट वीडियो कॉल पर हुए. उन्होंने बताया कि लास्ट छठवां राउंड ऑन सपोर्ट इंटरव्यू था. इस फॉर्मेट में क्लास 6 राउंड क्लियर होने के बाद में फाइनल लिस्ट तक वो पहुंची. हर बार सवालों का लेवल टफ होता जा रहा था.

इसे भी पढे़ं- WEATHER FORECAST: यूपी के इन जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना

जानकारों की मानें तो मीनाक्षी मेरठ से बागपत के लिए रोजाना अपनी नौकरी के लिए जाती हैं. इस दौरान वह एक से डेढ़ घंटे के सफर में गूगल सर्च पर लेटेस्ट करंट अफेयर्स पढ़ती रहती हैं, साथ ही किताबें भी पड़ती हैं. मीनाक्षी बागपत में कंज्यूमर कोर्ट में अधिकारी हैं, साथ ही सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़ी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.