ETV Bharat / state

Kanwar Yatra 2023 : बाबा केदार नाथ और श्रीराम मंदिर की सुंदर झांकियां लेकर सड़कों पर उतरी भोलेनाथ की फौज - श्रीराम मंदिर की झांकी

मेरठ में हरिद्वार से कांवड़ियों की टोली बाबा केदारनाथ की झांकी लेकर ग्रेटर नोएडा जा रहा है. वहीं, एक टोली उत्तराखंड से जल लेकर भगवान श्रीराम की सुंदर झांकी के साथ दिल्ली जा रहा है. इस दौरान सड़कों का पूरा माहौल शिवमय हो गया है.

भोलेनाथ
भोलेनाथ
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 10:07 PM IST

भोलेनाथ के भक्तों ने बताया.

मेरठः सावन माह में पश्चिमी यूपी का माहौल पूरी तरह से शिवमय हो गया है. भगवान भोलेनाथ के भक्त मेरठ जिले की सीमा से होकर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं. यहां कांवड़ियों द्वारा बाबा केदारनाथ की झांकी सजाकर उत्तराखंड से जल लेकर अपनी टोली के साथ आगे बढ़ रहा है. कोई भगवान श्रीराम के अयोध्या में निर्माणधीन मन्दिर की सुंदर झांकी लेकर आगे बढ़ रहा है.

जिले के सीमा क्षेत्र के सलावा में पड़ने वाले वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा से ही शिवभक्त अलग-अलग तरह की वेशभूषा दिखे. महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक आने की वजह से कांवड़ियों की टोली अपने कंधे पर जल लेकर सुंदर झांकियों के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हरिद्वार से बाबा केदारनाथ की झांकी लेकर ग्रेटर नोएडा जा रहे शिवभक्तों ने बताया कि बाबा केदारनाथ में उनकी आस्था है. इसीलिए उन्होंने उनकी सुंदर झांकी के साथ ही कांवड़ यात्रा करने का निर्णय लिया. ग्रेटर नोएडा के हल्दौर के रहने वाले शिवभक्तों ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से बाबा केदारनाथ की झांकी के साथ वह आगे बढ़ रहे हैं. कांवड़ियों ने कहा कि इसबार प्रशासन की तरफ सुरक्षा के अच्छे इंतजाम किए गए हैं.

उत्तराखंड से जल लेकर भगवान श्रीराम की सुंदर झांकी लेकर यात्रा कर रहे युवाओं ने बताया कि उन्हें दिल्ली पहुंचना है. उन्होंने बताया कि वे भोलेनाथ के भक्त हैं. वह अयोध्या में श्रीराम के मन्दिर बनने से खुश हैं. क्योंकि अयोध्या में मन्दिर का निर्माण कार्य इन दिनों युद्धस्तर पर चल रहा है तो उन लोगों ने भी इस आशय से झांकी निकाली कि श्रीराम मन्दिर को लोग झांकी के तौर पर देख सकें. साथ ही इसकी सुंदरता और भव्यता का अनुमान लगा सकें. इसीलिए वह श्रीराम मंदिर की झांकी लेकर निकल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में भी संजीवनी बनेगा 'सुनील बंसल मंत्र', जानिए प्लान

यह भी पढ़ें- लखनऊ की 100 साल पुरानी इमारत पर चला नगर निगम का बुलडोजर, जानिए क्यों की कार्रवाई

भोलेनाथ के भक्तों ने बताया.

मेरठः सावन माह में पश्चिमी यूपी का माहौल पूरी तरह से शिवमय हो गया है. भगवान भोलेनाथ के भक्त मेरठ जिले की सीमा से होकर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं. यहां कांवड़ियों द्वारा बाबा केदारनाथ की झांकी सजाकर उत्तराखंड से जल लेकर अपनी टोली के साथ आगे बढ़ रहा है. कोई भगवान श्रीराम के अयोध्या में निर्माणधीन मन्दिर की सुंदर झांकी लेकर आगे बढ़ रहा है.

जिले के सीमा क्षेत्र के सलावा में पड़ने वाले वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा से ही शिवभक्त अलग-अलग तरह की वेशभूषा दिखे. महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक आने की वजह से कांवड़ियों की टोली अपने कंधे पर जल लेकर सुंदर झांकियों के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हरिद्वार से बाबा केदारनाथ की झांकी लेकर ग्रेटर नोएडा जा रहे शिवभक्तों ने बताया कि बाबा केदारनाथ में उनकी आस्था है. इसीलिए उन्होंने उनकी सुंदर झांकी के साथ ही कांवड़ यात्रा करने का निर्णय लिया. ग्रेटर नोएडा के हल्दौर के रहने वाले शिवभक्तों ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से बाबा केदारनाथ की झांकी के साथ वह आगे बढ़ रहे हैं. कांवड़ियों ने कहा कि इसबार प्रशासन की तरफ सुरक्षा के अच्छे इंतजाम किए गए हैं.

उत्तराखंड से जल लेकर भगवान श्रीराम की सुंदर झांकी लेकर यात्रा कर रहे युवाओं ने बताया कि उन्हें दिल्ली पहुंचना है. उन्होंने बताया कि वे भोलेनाथ के भक्त हैं. वह अयोध्या में श्रीराम के मन्दिर बनने से खुश हैं. क्योंकि अयोध्या में मन्दिर का निर्माण कार्य इन दिनों युद्धस्तर पर चल रहा है तो उन लोगों ने भी इस आशय से झांकी निकाली कि श्रीराम मन्दिर को लोग झांकी के तौर पर देख सकें. साथ ही इसकी सुंदरता और भव्यता का अनुमान लगा सकें. इसीलिए वह श्रीराम मंदिर की झांकी लेकर निकल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में भी संजीवनी बनेगा 'सुनील बंसल मंत्र', जानिए प्लान

यह भी पढ़ें- लखनऊ की 100 साल पुरानी इमारत पर चला नगर निगम का बुलडोजर, जानिए क्यों की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.