ETV Bharat / state

Kanwar Yatra 2023 : कांवड़ मार्गों की कराई जा रही मरम्मत, 1200 कैमरे लगे, जानिए क्या है तैयारी - मेरठ न्यूज

सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है, शिवभक्त जल लेकर लौटने लगे हैं. मेरठ में प्रशासन ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किए हैं. जगह-जगह शिविर लगाकर शिवभक्तों की सेवा की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 4:28 PM IST

कांवड़ मार्ग पर कई जगह शिविर भी लगाए जाएंगे.

मेरठ : कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से कई इंतजाम किए जा रहे हैं. शिवभक्त जत्थों के साथ आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं. शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हर दिन अधिकारी समीक्षा बैठक कर रहे हैं. यूपी, दिल्ली, हरियाणा राजस्थान के लिए भी मेरठ से शिवभक्त गुजरते हैं. ऐसे में जिले में व्यापक प्रबंध किए गए हैं. कांवड़ यात्रियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए 10 से 15 जुलाई तक इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं.

बॉडी वार्न कैमरों से लैस होंगे पुलिस कर्मी : ईटीवी भारत से बातचीत में डीएम दीपक मीणा ने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर जो भी मांस व मदिरा की दुकाने हैं, उन्हें लेकर उचित कदम उठाए गए हैं. मार्गों में पड़ने वाले गूलर के वृक्ष समेत झाड़ियों की कटाई कराई गई है. गंगनहर की पटरी समेत कांवड़ मार्गों की मरम्मत कराई जा चुकी है. एससपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले में पूरे यात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. पुलिस कर्मियों को भी बॉडी वार्न कैमरों से लैस किया गया है. पुलिस कर्मियों की बॉडी पर लगे वॉर्न कैमरे जीपीआरएस से लैस होंगे, जो सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे. सड़क किनारे स्थित सभी विद्युत खंभों पर पॉलीथिन से लपेट दिया गया है, क्योंकि बरसात में खंभों में करंट उतरने का खतरा रहता है.

कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने अच्छे इंतजाम किए हैं.
कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने अच्छे इंतजाम किए हैं.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के बंदोबस्त : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि मिश्रित आबादी बाहुल्य इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. वहीं भीड़-भाड़ में होने वाली हर गतिविधि पर पुलिस प्रशासन की नजर रहेगी. जिले को कुल 62 सेक्टर और 22 जोन में विभाजित किया गया है. सभी जोन में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. कांवड़ियों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है. हैवी ट्रैफिक रूट डायवर्ट रहेगा, कांवड़ मार्ग से गैर राज्यों को जाने वाले कांवड़ यात्रियों को रवाना किया जा रहा है, ताकि किसी भी शिवभक्त को असुविधा न हो. इसी तरह बुलंदशहर हापुड़ या गढ़मुक्तेश्वर की तरफ जाने वाले कांवड़ यात्रियों को शहर से जाने दे रहे हैं. उनके लिए सड़क और खास इंतजाम भी किए हैं.

इन रास्तों से गुजरेंगे कांवड़िए : बागपत के पुरा महादेव को जाने वाले कांवड़ यात्रियों को सरधना तहसील और मेरठ से होकर गुजरना पड़ता है. शहर के औघड़नाथ मंदिर पहुंचने वाले कांवड़ियों की तादाद भी लाखों में होती है. गौरतलब कि कांवड़ यात्रा पश्चिम यूपी का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. इसके साथ ही ट्रैफिक प्लान, कानून व्यवस्था, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था की जा चुकी है. हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़ यात्री मुख्य रूप से मुजफ्फरनगर के सकौती से जनपद में प्रवेश करते हैं. उसके बाद दौराला, मोदीपुरम, शोभापुर चौपला, परतापुर बाईपास होते हुए दिल्ली की ओर से वे सीधे निकल सकते हैं. इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इंतजाम कर चुके हैं. इसी तरह मोदीपुरम चेकपोस्ट से मेरठ शहर में प्रवेश कर छठी वाहिनी पीएसी के सामने टैंक चौपला से होते हुए बेगमपुल पहुंच सकते हैं. बेगमपुल से दिल्ली रोड से होते हुए कांवड़ यात्री दिल्ली की ओर निकल सकेंगे.

यह है कंट्रोल रूम का नम्बर :

0121 2667080

0121 2664633

मुख्य रूप से हैं 8 मार्ग : एसपी यातायात जितेंद श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य रूप से 8 मार्ग हैं. इनमें 4 महत्वपूर्ण हैं. NH 58, सलावा नहर पुल वाला मार्ग, हस्तिनापुर नहर मार्ग, दिल्ली रोड और हापुड़ रोड, गढ़ रोड इन सभी रास्तों पर जो शिवभक्त आते हैं उनके लिए गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रबंध किया गया है. 1200 से अधिक कैमरे कांवड़ मार्गों पर लगे हैं. ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. कांवड़ रूटों पर दमकल को भी बड़ी जिम्मेदारी इस बार दी गई है. इस बार छह अलग अलग जनपदों से दमकल की गाड़ियों की मांग की गई है.

19 प्वाइंट पर तैनात हैं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां : मुख्य अग्निशमन अधिकारी सन्तोष राय ने बताया कि कुल 19 प्वाइंट पर 24 घंटे गाड़ियां तैनात की गईं हैं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि दमकल विभाग के विशेष दस्ते कांवड़ रूटों पर मौजूद रहेंगे. जिले के दमकलकर्मियों के अलावा संभल, बदांयू, अलीगढ़, एटा, हाथरस और मथुरा से पांच फायर अफसर, पांच लीडिंग फायरमैन, 30 फायरमैन मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर भी तैनात किए जाएंगे. खास कर नहर पटरी मार्ग पर दौराला पुल, नानू नहर पुल, भोला की झाल, जानी पुल, एनएच-58 पर दौराला कस्बा, मोदीपुरम चौकी, जटौली फाटक, मोहिउद्दीनपुर, हापुड़ रोड पर बेगमपुल, शाहपीर गेट, खरखौदा, किठौर, दिल्ली रोड पर शॉप्रिक्स मॉल पर अग्निशमन की टीमें तैनात की गईं हैं. घंटाघर फायर स्टेशन के चलते दो गाड़ियां वहां रखी गईं हैं जो आसपास का इलाका कवर करेंगी. इनके अलावा छावनी स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर, मवाना तहसील, सिद्धपीठ शिव मंदिर सैदपुर फिरोजपुर बहसूमा पर फायर की गाड़ियां मौजूद रहेंगी. चार गाड़ी रिजर्व में रहेंगी, जिनमें से एक गाड़ी मवाना फायर स्टेशन, एक गाड़ी पुलिस लाइन, एक परतापुर फायर स्टेशन व एक फोमटेंडर पुलिस लाइन में रिजर्व रहेगी.

स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी रहेंगी एक्टिव : सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि कांवड़ यात्रा में स्वास्थ्य विभाग की टीम अलग-अलग स्थान पर तैनात रहेगी. इसके अलावा कावड़ मार्ग में पड़ने वाले अस्पताल और डॉक्टरों की टीमें मुस्तैद रहेंगी. आवश्यकता पड़ने पर कांवड़ मार्ग पर 31 स्थानों पर स्वास्थ विभाग के कैंप लगेंगे. एंबुलेंस की भी कई स्थानों पर तैनात की जाएगी. दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक है. जीवन रक्षक दवाओं का भी इंतजाम रहेगा.

यह भी पढ़ें : मेरठ में कावंड़ियों की मदद के लिए दौड़ेंगी टू व्हीलर एंबुलेंस, एक ऐप पर मिलेंगी कई सहूलियतें

कांवड़ मार्ग पर कई जगह शिविर भी लगाए जाएंगे.

मेरठ : कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से कई इंतजाम किए जा रहे हैं. शिवभक्त जत्थों के साथ आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं. शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए हर दिन अधिकारी समीक्षा बैठक कर रहे हैं. यूपी, दिल्ली, हरियाणा राजस्थान के लिए भी मेरठ से शिवभक्त गुजरते हैं. ऐसे में जिले में व्यापक प्रबंध किए गए हैं. कांवड़ यात्रियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए 10 से 15 जुलाई तक इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं.

बॉडी वार्न कैमरों से लैस होंगे पुलिस कर्मी : ईटीवी भारत से बातचीत में डीएम दीपक मीणा ने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर जो भी मांस व मदिरा की दुकाने हैं, उन्हें लेकर उचित कदम उठाए गए हैं. मार्गों में पड़ने वाले गूलर के वृक्ष समेत झाड़ियों की कटाई कराई गई है. गंगनहर की पटरी समेत कांवड़ मार्गों की मरम्मत कराई जा चुकी है. एससपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले में पूरे यात्रा मार्ग पर बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. पुलिस कर्मियों को भी बॉडी वार्न कैमरों से लैस किया गया है. पुलिस कर्मियों की बॉडी पर लगे वॉर्न कैमरे जीपीआरएस से लैस होंगे, जो सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे. सड़क किनारे स्थित सभी विद्युत खंभों पर पॉलीथिन से लपेट दिया गया है, क्योंकि बरसात में खंभों में करंट उतरने का खतरा रहता है.

कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने अच्छे इंतजाम किए हैं.
कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने अच्छे इंतजाम किए हैं.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के बंदोबस्त : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि मिश्रित आबादी बाहुल्य इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. वहीं भीड़-भाड़ में होने वाली हर गतिविधि पर पुलिस प्रशासन की नजर रहेगी. जिले को कुल 62 सेक्टर और 22 जोन में विभाजित किया गया है. सभी जोन में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. कांवड़ियों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है. हैवी ट्रैफिक रूट डायवर्ट रहेगा, कांवड़ मार्ग से गैर राज्यों को जाने वाले कांवड़ यात्रियों को रवाना किया जा रहा है, ताकि किसी भी शिवभक्त को असुविधा न हो. इसी तरह बुलंदशहर हापुड़ या गढ़मुक्तेश्वर की तरफ जाने वाले कांवड़ यात्रियों को शहर से जाने दे रहे हैं. उनके लिए सड़क और खास इंतजाम भी किए हैं.

इन रास्तों से गुजरेंगे कांवड़िए : बागपत के पुरा महादेव को जाने वाले कांवड़ यात्रियों को सरधना तहसील और मेरठ से होकर गुजरना पड़ता है. शहर के औघड़नाथ मंदिर पहुंचने वाले कांवड़ियों की तादाद भी लाखों में होती है. गौरतलब कि कांवड़ यात्रा पश्चिम यूपी का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. इसके साथ ही ट्रैफिक प्लान, कानून व्यवस्था, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था की जा चुकी है. हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़ यात्री मुख्य रूप से मुजफ्फरनगर के सकौती से जनपद में प्रवेश करते हैं. उसके बाद दौराला, मोदीपुरम, शोभापुर चौपला, परतापुर बाईपास होते हुए दिल्ली की ओर से वे सीधे निकल सकते हैं. इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इंतजाम कर चुके हैं. इसी तरह मोदीपुरम चेकपोस्ट से मेरठ शहर में प्रवेश कर छठी वाहिनी पीएसी के सामने टैंक चौपला से होते हुए बेगमपुल पहुंच सकते हैं. बेगमपुल से दिल्ली रोड से होते हुए कांवड़ यात्री दिल्ली की ओर निकल सकेंगे.

यह है कंट्रोल रूम का नम्बर :

0121 2667080

0121 2664633

मुख्य रूप से हैं 8 मार्ग : एसपी यातायात जितेंद श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य रूप से 8 मार्ग हैं. इनमें 4 महत्वपूर्ण हैं. NH 58, सलावा नहर पुल वाला मार्ग, हस्तिनापुर नहर मार्ग, दिल्ली रोड और हापुड़ रोड, गढ़ रोड इन सभी रास्तों पर जो शिवभक्त आते हैं उनके लिए गतवर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रबंध किया गया है. 1200 से अधिक कैमरे कांवड़ मार्गों पर लगे हैं. ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. कांवड़ रूटों पर दमकल को भी बड़ी जिम्मेदारी इस बार दी गई है. इस बार छह अलग अलग जनपदों से दमकल की गाड़ियों की मांग की गई है.

19 प्वाइंट पर तैनात हैं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां : मुख्य अग्निशमन अधिकारी सन्तोष राय ने बताया कि कुल 19 प्वाइंट पर 24 घंटे गाड़ियां तैनात की गईं हैं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि दमकल विभाग के विशेष दस्ते कांवड़ रूटों पर मौजूद रहेंगे. जिले के दमकलकर्मियों के अलावा संभल, बदांयू, अलीगढ़, एटा, हाथरस और मथुरा से पांच फायर अफसर, पांच लीडिंग फायरमैन, 30 फायरमैन मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर भी तैनात किए जाएंगे. खास कर नहर पटरी मार्ग पर दौराला पुल, नानू नहर पुल, भोला की झाल, जानी पुल, एनएच-58 पर दौराला कस्बा, मोदीपुरम चौकी, जटौली फाटक, मोहिउद्दीनपुर, हापुड़ रोड पर बेगमपुल, शाहपीर गेट, खरखौदा, किठौर, दिल्ली रोड पर शॉप्रिक्स मॉल पर अग्निशमन की टीमें तैनात की गईं हैं. घंटाघर फायर स्टेशन के चलते दो गाड़ियां वहां रखी गईं हैं जो आसपास का इलाका कवर करेंगी. इनके अलावा छावनी स्थित बाबा औघड़नाथ मंदिर, मवाना तहसील, सिद्धपीठ शिव मंदिर सैदपुर फिरोजपुर बहसूमा पर फायर की गाड़ियां मौजूद रहेंगी. चार गाड़ी रिजर्व में रहेंगी, जिनमें से एक गाड़ी मवाना फायर स्टेशन, एक गाड़ी पुलिस लाइन, एक परतापुर फायर स्टेशन व एक फोमटेंडर पुलिस लाइन में रिजर्व रहेगी.

स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी रहेंगी एक्टिव : सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि कांवड़ यात्रा में स्वास्थ्य विभाग की टीम अलग-अलग स्थान पर तैनात रहेगी. इसके अलावा कावड़ मार्ग में पड़ने वाले अस्पताल और डॉक्टरों की टीमें मुस्तैद रहेंगी. आवश्यकता पड़ने पर कांवड़ मार्ग पर 31 स्थानों पर स्वास्थ विभाग के कैंप लगेंगे. एंबुलेंस की भी कई स्थानों पर तैनात की जाएगी. दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक है. जीवन रक्षक दवाओं का भी इंतजाम रहेगा.

यह भी पढ़ें : मेरठ में कावंड़ियों की मदद के लिए दौड़ेंगी टू व्हीलर एंबुलेंस, एक ऐप पर मिलेंगी कई सहूलियतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.