ETV Bharat / state

जेई ने पुलिस चौकी की काटी बिजली, घंटों थाने का काम हुआ बाधित

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 5:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बिजली विभाग के जेई ने तेजगढ़ी चौकी की बिजली काट दी. पुलिस वालों को थाने में घंटों बिना बिजली के ही काम करना पड़ा.

जानकारी देते अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पाठक.

मेरठ: जनपद में पुलिस को बिजली विभाग के जेई का चालान काटना भारी पड़ गया. गुस्साए जेई ने चालान काटने पर तेजगढ़ी चौकी की बिजली काट दी. पुलिस वालों को घंटों बिना बिजली के ही काम करना पड़ा. इससे थाने का काम भी बाधित हुआ.

जेई ने पुलिस चौकी की काटी बिजली.

यह नजारा मेरठ के मेडिकल क्षेत्र का है, जहां बिजली नहीं हैं. वजह साफ है कि इस थाने का बिजली का बिल अभी बकाया है. बड़ी बात यह है कि बिजली उस समय काटी गई जब इलाके के जेई का चालान पुलिसकर्मियों ने काट दिया.

जय सोम प्रकाश अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और ट्रैफिक नियमों का हवाला देते हुए उनका चालान काट दिया. गुस्साए जेई ने तेजगढ़ी चौकी की बिजली काट दी. करीब 4 घंटे तक बिजली न आने से परेशान पुलिसकर्मियों का काम धाम सब बंद हो गया. थाने में मौजूद इनवर्टर ने भी काम करना बंद कर दिया.

बिजला कनेक्शन जुड़वा दिया गया है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि थाने पर 167000 रुपये का बिल बकाया है, जिसके चलते बिजली काटी गई है. उन्होंने जेई के ऊपर लगे सभी आरोपों को दरकिनार कर दिया.

मेरठ: जनपद में पुलिस को बिजली विभाग के जेई का चालान काटना भारी पड़ गया. गुस्साए जेई ने चालान काटने पर तेजगढ़ी चौकी की बिजली काट दी. पुलिस वालों को घंटों बिना बिजली के ही काम करना पड़ा. इससे थाने का काम भी बाधित हुआ.

जेई ने पुलिस चौकी की काटी बिजली.

यह नजारा मेरठ के मेडिकल क्षेत्र का है, जहां बिजली नहीं हैं. वजह साफ है कि इस थाने का बिजली का बिल अभी बकाया है. बड़ी बात यह है कि बिजली उस समय काटी गई जब इलाके के जेई का चालान पुलिसकर्मियों ने काट दिया.

जय सोम प्रकाश अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और ट्रैफिक नियमों का हवाला देते हुए उनका चालान काट दिया. गुस्साए जेई ने तेजगढ़ी चौकी की बिजली काट दी. करीब 4 घंटे तक बिजली न आने से परेशान पुलिसकर्मियों का काम धाम सब बंद हो गया. थाने में मौजूद इनवर्टर ने भी काम करना बंद कर दिया.

बिजला कनेक्शन जुड़वा दिया गया है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि थाने पर 167000 रुपये का बिल बकाया है, जिसके चलते बिजली काटी गई है. उन्होंने जेई के ऊपर लगे सभी आरोपों को दरकिनार कर दिया.

Intro:मेरठ -बिजली विभाग के जेई का चालान काटना पुलिस को भारी पड़ा,

 चालान कटने से गुस्साए जेई ने थाने और चौकी की बिजली काटी,

 कई घंटे गुल रही मेडिकल थाने और तेजगढ़ी चौकी की बिजली ,

बकाया बिल बताकर कनेक्शन काटा,

आला अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद कनेक्शन जोड़ा


Body: मेरठ में पुलिस को बिजली विभाग के जेई का चालान काटना भारी पड़ गया जी हां गुस्साए जई ने चालान काटने पर मेडिकल थाने और तेजगढ़ी चौकी की बिजली काट दी। पुलिस वालों को घंटों बिना बिजली के ही काम करना पड़ा इससे थाने का काम भी बाधित हुआ और थाने वालों को भारी परेशानी भी झेलनी पड़ी।


यह नजारा मेरठ के थाना मेडिकल का है ।जहां बिजली नहीं है ।वजह साफ है कि इस थाने का बिजली का बिल अभी बकाया है ।लेकिन बड़ी बात यह है कि बिजली उस समय काटी गई जब इलाके के जेई का चालान पुलिसकर्मियों ने काट दिया। आपको बता दें मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र की चौकी तेजगढ़ी पर इलाके की जय सोम प्रकाश अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने रोका और ट्रैफिक नियमों का हवाला देते हुए उनका चालान काट दिया ।इस पर जेई ने खुद को विद्युत विभाग का कर्मचारी बताते हुए चलाना काटने की दुहाई दी। लेकिन पुलिसकर्मियों पर उनकी एक न चली ट्रैफिक पुलिस चालान काटकर उसके हाथ में थमा दिया ।इस पर खिसियाये जेई ने भी अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करते हुए थाना मेडिकल और चौकी तेजगढ़ी की बिजली काट दी ।करीब 4 घंटे तक बिजली न आने से परेशान पुलिसकर्मियों का काम धाम सब बंद हो गया ।थाने में मौजूद इनवर्टर ने भी काम करना बंद कर दिया । जब अति हो गई तो आला अधिकारी का हस्तक्षेप हुआ। और फिर बिजली का कनेक्शन जोड़ दिया गया।

 लेकिन पुलिस महकमे  और बिजली विभाग के बीच जंग की तलवार खिंच गई। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपने जय का समर्थन करते हुए कहा कि थाने पर 167000 का बिल बकाया है। जिसके चलते बिजली काटी गई है ।उन्होंने जेई के ऊपर लगे सभी आरोपों को दरकिनार कर दिया ।हालांकि बड़ा सवाल यह है कि बिजली का बिल और भी सरकारी महकमों और थानों पर बकाया है। लेकिन थाना मेडिकल के अलावा किसी की भी बिजली नहीं काटी गई तो ऐसे में क्या केवल कार्रवाई की तलवार मेडिकल थाने पर ही चला पाया बिजली विभाग ।


बाइट- अरुण कुमार पाठक, अधिशासी अभियंता मेरठ

पारस गोयल मेरठ
9412785769





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.