ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: आईपीएल में खेली पारी, अब टीम इंडिया के साथ खेलने की तैयारी

आईपीएल क्रिकेट मैच का समापन होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने घर को लौट गए हैं. मेरठ के युवा क्रिकेटर प्रियम गर्ग भी आईपीएल खेलने के बाद गृह जनपद मेरठ लौट आये हैं.

मेरठ के युवा क्रिकेटर प्रियम गर्ग
मेरठ के युवा क्रिकेटर प्रियम गर्ग
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 12:26 PM IST

मेरठ: आईपीएल क्रिकेट मैच का समापन होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने घर को लौट गए हैं. मेरठ के युवा क्रिकेटर प्रियम गर्ग भी आईपीएल खेलने के बाद गृह जनपद मेरठ लौट आये हैं. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. परिजनों और रिश्तेदारों से मिलने के बाद प्रियम सीधे अपने होम ग्राउंड विक्टोरिया पार्क पहुंचे. यहां उन्होंने टीम इंडिया में चयन के लिए पसीना बहाना शुरू कर दिया है. ETV भारत ने युवा क्रिकेटर प्रियम गर्ग से बात की तो उन्होंने आईपीएल मैच के अनुभव साझा किए. प्रियम बताते हैं कि उन्होंने आईपीएल में 14 मैच खेलें हैं. आईपीएल का अनुभव उनके लिए फायेदमंद रहा है. अब वे टीम इंडिया के साथ नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का लक्ष्य बना चुके हैं. इसके लिए वे विक्टोरिया पार्क के मैदान में 6 से 8 घन्टे कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं.

कौन हैं क्रिकेटर प्रियम गर्ग

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में अपना दम दिखाया है. विक्टोरिया पार्क के इस मैदान से निकले परवीन कुमार भी टीम इंडिया के लिए अपना योगदान दे चुके हैं. अब किला परीक्षितगढ़ के रहने वाले 19 साल के प्रियम गर्ग क्रिकेट की दुनिया मे सुर्खियां बटोर रहे हैं. प्रियम गर्ग अंडर 19 के कप्तान भी चुने गए हैं. प्रियम गर्ग बैटिंग के साथ बॉलिंग और फील्डिंग करने में भी माहिर हैं. यही वजह है कि उनको IPL में खेलने का मौका मिला है, जहां उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी का बेहतर प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी है.

मेरठ के युवा क्रिकेटर प्रियम गर्ग

सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेले IPL

ETV भारत से EXCLUSIVE बातचीत में युवा क्रिकेटर प्रियम गर्ग ने बताया कि उन्होंने मेरठ के विक्टोरिया पार्क के मैदान से क्रिकेट की शुरुआत की थी. इस मैदान पर उन्होंने खेल के टिप्स और बारीकियों को सीखा. IPL में चयन होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से 14 मैच खेल कर क्रिकेट जगत में अपने परिवार और जनपद का नाम रोशन किया है. IPL में बेहतर प्रदर्शन कर प्रियम गर्ग ने खूब वाहवाही लूटी है. प्रियम ने बताया कि IPL में उन्होंने 14 मैच खेल कर 14.8 के औसत से 133 रन बनाये हैं. सनराइजर्स हैदराबाद टीम सेमीफाइनल तक पहुंच गई थी.

IPL में दिग्गज क्रिकेटरों के साथ मिला खेलने का मौका

ETV भारत से बातचीत में क्रिकेटर प्रियम गर्ग ने बताया कि मेरठ के विक्टोरिया पार्क मैदान से निकल कर IPL खेलना उनके लिए चुनौतिपूर्ण ही नहीं था, बल्कि बड़ा अनुभव भी था. इसके लिए वे खुद को पूरी तरह तैयार कर चुके थे. IPL मैच में उनकी मुलाकात नेशनल एवं इंटरनेशनल क्रिकेटरों से हुई. उनके साथ खेलने का मौका मिला. इस दौरान सभी सीनियर क्रिकेटरों से बहुत कुछ सीखने को मिला है. IPL का अनुभव प्रियम गर्ग के लिए रोमांचक रहा है. क्रिकेट खेलने के साथ IPL को एंजॉय भी किया है.

अगला लक्ष्य टीम इंडिया के साथ खेलना

प्रियम गर्ग वापस अपने होम ग्राउंड विक्टोरिया पार्क लौट आये हैं, जहां उन्होंने हार्ड वर्किंग के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है. ETV भारत से बातचीत में प्रियम ने बताया कि IPL के बाद अगला लक्ष्य टीम इंडिया के साथ नेशनल इंटरनेशनल मैच खेलना है. इसके लिए उसने मैदान में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. 6 से 8 घन्टे लगातार अभ्यास कर रहे हैं. क्रिकेट के हर टिप्स और बारीकियों को सीख रहे हैं. वे टीम इंडिया में चयन के लिए किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. IPL के दौरान सीनियर खिलाड़ियों के साथ का अनुभव भी उनके लिए किसी ट्रेनिंग से कम नहीं है.

मेरठ: आईपीएल क्रिकेट मैच का समापन होने के बाद सभी खिलाड़ी अपने घर को लौट गए हैं. मेरठ के युवा क्रिकेटर प्रियम गर्ग भी आईपीएल खेलने के बाद गृह जनपद मेरठ लौट आये हैं. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. परिजनों और रिश्तेदारों से मिलने के बाद प्रियम सीधे अपने होम ग्राउंड विक्टोरिया पार्क पहुंचे. यहां उन्होंने टीम इंडिया में चयन के लिए पसीना बहाना शुरू कर दिया है. ETV भारत ने युवा क्रिकेटर प्रियम गर्ग से बात की तो उन्होंने आईपीएल मैच के अनुभव साझा किए. प्रियम बताते हैं कि उन्होंने आईपीएल में 14 मैच खेलें हैं. आईपीएल का अनुभव उनके लिए फायेदमंद रहा है. अब वे टीम इंडिया के साथ नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का लक्ष्य बना चुके हैं. इसके लिए वे विक्टोरिया पार्क के मैदान में 6 से 8 घन्टे कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं.

कौन हैं क्रिकेटर प्रियम गर्ग

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में अपना दम दिखाया है. विक्टोरिया पार्क के इस मैदान से निकले परवीन कुमार भी टीम इंडिया के लिए अपना योगदान दे चुके हैं. अब किला परीक्षितगढ़ के रहने वाले 19 साल के प्रियम गर्ग क्रिकेट की दुनिया मे सुर्खियां बटोर रहे हैं. प्रियम गर्ग अंडर 19 के कप्तान भी चुने गए हैं. प्रियम गर्ग बैटिंग के साथ बॉलिंग और फील्डिंग करने में भी माहिर हैं. यही वजह है कि उनको IPL में खेलने का मौका मिला है, जहां उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी का बेहतर प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी है.

मेरठ के युवा क्रिकेटर प्रियम गर्ग

सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेले IPL

ETV भारत से EXCLUSIVE बातचीत में युवा क्रिकेटर प्रियम गर्ग ने बताया कि उन्होंने मेरठ के विक्टोरिया पार्क के मैदान से क्रिकेट की शुरुआत की थी. इस मैदान पर उन्होंने खेल के टिप्स और बारीकियों को सीखा. IPL में चयन होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से 14 मैच खेल कर क्रिकेट जगत में अपने परिवार और जनपद का नाम रोशन किया है. IPL में बेहतर प्रदर्शन कर प्रियम गर्ग ने खूब वाहवाही लूटी है. प्रियम ने बताया कि IPL में उन्होंने 14 मैच खेल कर 14.8 के औसत से 133 रन बनाये हैं. सनराइजर्स हैदराबाद टीम सेमीफाइनल तक पहुंच गई थी.

IPL में दिग्गज क्रिकेटरों के साथ मिला खेलने का मौका

ETV भारत से बातचीत में क्रिकेटर प्रियम गर्ग ने बताया कि मेरठ के विक्टोरिया पार्क मैदान से निकल कर IPL खेलना उनके लिए चुनौतिपूर्ण ही नहीं था, बल्कि बड़ा अनुभव भी था. इसके लिए वे खुद को पूरी तरह तैयार कर चुके थे. IPL मैच में उनकी मुलाकात नेशनल एवं इंटरनेशनल क्रिकेटरों से हुई. उनके साथ खेलने का मौका मिला. इस दौरान सभी सीनियर क्रिकेटरों से बहुत कुछ सीखने को मिला है. IPL का अनुभव प्रियम गर्ग के लिए रोमांचक रहा है. क्रिकेट खेलने के साथ IPL को एंजॉय भी किया है.

अगला लक्ष्य टीम इंडिया के साथ खेलना

प्रियम गर्ग वापस अपने होम ग्राउंड विक्टोरिया पार्क लौट आये हैं, जहां उन्होंने हार्ड वर्किंग के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है. ETV भारत से बातचीत में प्रियम ने बताया कि IPL के बाद अगला लक्ष्य टीम इंडिया के साथ नेशनल इंटरनेशनल मैच खेलना है. इसके लिए उसने मैदान में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. 6 से 8 घन्टे लगातार अभ्यास कर रहे हैं. क्रिकेट के हर टिप्स और बारीकियों को सीख रहे हैं. वे टीम इंडिया में चयन के लिए किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. IPL के दौरान सीनियर खिलाड़ियों के साथ का अनुभव भी उनके लिए किसी ट्रेनिंग से कम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.