ETV Bharat / state

मेरठ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में एसएचओ से की नोकझोंक, वीडियाे वायरल - मेरठ में कंकरखेड़ा थाने में हंगामा

मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. एसएचओ से नोकझोंक करते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई. पुलिस पर ज्यादती करने का आरोप लगाया.

मेरठ में भाजपा कार्यकर्ताओं की एसएचओ से नोकझोंक.
मेरठ में भाजपा कार्यकर्ताओं की एसएचओ से नोकझोंक.
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 7:07 PM IST

मेरठ में भाजपा कार्यकर्ताओं की एसएचओ से नोकझोंक.

मेरठ : जिले के कंकरखेड़ा थाने में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं की कार्यवाहक थाना प्रभारी से नोकझोंक भी हुई. कार्यकर्ता पुलिस पर एक युवक काे उसके घर से उठाकर लाने और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा रहे थे. इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी काे खरी-खोटी सुनाई. मामले से जुड़ा एक वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि कंकरखेड़ा थाने में बीते दिन नंगला ताशी निवासी सोनू सैफी पुत्र असगर सैफी ने नवीन नाम के युवक पर पांच लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. इसके बाद पुलिस सोमवार देर रात ही शिवलोक पुरी निवासी नवीन पुत्र भगवत प्रसाद को उसके घर से उठा लाई. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने झूठे मामले में युवक को उठाया. विरोध करने पर युवक के परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की. घर में भी तोड़फोड़ किया.

मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कंकरखेड़ा थाने में काफी देर तक हंगामा किया. थाना पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए. इसका वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित नवीन ने पुलिस को बताया कि वह सोनू के साथ प्रॉपर्टी का काम करता था. उसने आरोप लगाया कि सोनू ने धोखाधड़ी से सरधना रोड स्थित किंग्स पार्क कॉलोनी के 140 गज के मकान को 70 लाख में बेच दिया, बिक्री की रकम से उसका हिस्सा नहीं दिया. नवीन ने बताया कि वह कई दिनों से सोनू से अपने पैसे मांग रहा था, पैसे देने से बचने के लिए सोनू ने झूठ उसके खिलाफ ही रंगदारी का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी.

पुलिस ने सोमवार देर रात नवीन के घर पर दबिश दी. इस दौरान परिवार के सदस्यों काे पीटा. पुलिस कर्मियों ने घर के सामान तोड़ दिए. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि पूछताछ के लिए युवक को हिरासत में लिया गया था. तोड़फोड़ का आरोप गलत है. पूरे घटनाक्रम के बारे में पता करा रहे हैं, जो भी दोषी होंगे उन पर एक्शन लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल लापता

मेरठ में भाजपा कार्यकर्ताओं की एसएचओ से नोकझोंक.

मेरठ : जिले के कंकरखेड़ा थाने में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं की कार्यवाहक थाना प्रभारी से नोकझोंक भी हुई. कार्यकर्ता पुलिस पर एक युवक काे उसके घर से उठाकर लाने और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा रहे थे. इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी काे खरी-खोटी सुनाई. मामले से जुड़ा एक वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि कंकरखेड़ा थाने में बीते दिन नंगला ताशी निवासी सोनू सैफी पुत्र असगर सैफी ने नवीन नाम के युवक पर पांच लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. इसके बाद पुलिस सोमवार देर रात ही शिवलोक पुरी निवासी नवीन पुत्र भगवत प्रसाद को उसके घर से उठा लाई. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने झूठे मामले में युवक को उठाया. विरोध करने पर युवक के परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की. घर में भी तोड़फोड़ किया.

मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कंकरखेड़ा थाने में काफी देर तक हंगामा किया. थाना पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए. इसका वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित नवीन ने पुलिस को बताया कि वह सोनू के साथ प्रॉपर्टी का काम करता था. उसने आरोप लगाया कि सोनू ने धोखाधड़ी से सरधना रोड स्थित किंग्स पार्क कॉलोनी के 140 गज के मकान को 70 लाख में बेच दिया, बिक्री की रकम से उसका हिस्सा नहीं दिया. नवीन ने बताया कि वह कई दिनों से सोनू से अपने पैसे मांग रहा था, पैसे देने से बचने के लिए सोनू ने झूठ उसके खिलाफ ही रंगदारी का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी.

पुलिस ने सोमवार देर रात नवीन के घर पर दबिश दी. इस दौरान परिवार के सदस्यों काे पीटा. पुलिस कर्मियों ने घर के सामान तोड़ दिए. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि पूछताछ के लिए युवक को हिरासत में लिया गया था. तोड़फोड़ का आरोप गलत है. पूरे घटनाक्रम के बारे में पता करा रहे हैं, जो भी दोषी होंगे उन पर एक्शन लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.