ETV Bharat / state

अवैध ऑक्सी फ्लो मीटर बनाने वाले फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार - मेरठ पुलिस

यूपी के मेरठ में पुलिस ने छापेमारी कर एक अवैध ऑक्सी फ्लो मीटर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

मेरठ में अवैध ऑक्सी फ्लो मीटर बनाने वाले फैक्ट्री का भंडाफोड़.
मेरठ में अवैध ऑक्सी फ्लो मीटर बनाने वाले फैक्ट्री का भंडाफोड़.
author img

By

Published : May 20, 2021, 11:04 PM IST

मेरठ: कोरोना महामारी के बीच लोगों की जिंदगियां बचाने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की भी कालाबाजारी जोरों पर है. ऐसे में लोग कालाबाजारी कर मोटी रकम जुटा रहे हैं. इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अवैध तरीके से ऑक्सी फ्लो मीटर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

जानें पूरा मामला

ताजा मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के बुनकर नगर खेड़े वाली मस्जिद के पास का है. यहां क्राइम ब्रांच और पुलिस को फ्लो मीटर बनाने की सूचना मिली थी. जब पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां भारी मात्रा में फ्लो मीटर के उपकरण बरामद हुए.

वहीं पुलिस ने फैक्ट्री मालिक इमरान और वहां काम कर रहे ज़ुबीन, शादान, ज़ैद, नाइम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो इमरान ने बताया कि उसका यह कारखाना गैस के नोजल बनाने का है. लेकिन कोरोना काल में फ्लो मीटर की डिमांड लगातार बढ़ रही थी. ऐसे में इमरान को आइडिया आया कि क्यों न अपनी फैक्ट्री में फ्लो मीटर तैयार किए जाए. इमरान ने बताया कि वह मेरठ की विभिन्न स्थानों पर बनी दुकानों पर इन फ्लो मीटरों को 1000 से 1200 की कीमत में बेचता था.

मेरठ: कोरोना महामारी के बीच लोगों की जिंदगियां बचाने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की भी कालाबाजारी जोरों पर है. ऐसे में लोग कालाबाजारी कर मोटी रकम जुटा रहे हैं. इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अवैध तरीके से ऑक्सी फ्लो मीटर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

जानें पूरा मामला

ताजा मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के बुनकर नगर खेड़े वाली मस्जिद के पास का है. यहां क्राइम ब्रांच और पुलिस को फ्लो मीटर बनाने की सूचना मिली थी. जब पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां भारी मात्रा में फ्लो मीटर के उपकरण बरामद हुए.

वहीं पुलिस ने फैक्ट्री मालिक इमरान और वहां काम कर रहे ज़ुबीन, शादान, ज़ैद, नाइम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो इमरान ने बताया कि उसका यह कारखाना गैस के नोजल बनाने का है. लेकिन कोरोना काल में फ्लो मीटर की डिमांड लगातार बढ़ रही थी. ऐसे में इमरान को आइडिया आया कि क्यों न अपनी फैक्ट्री में फ्लो मीटर तैयार किए जाए. इमरान ने बताया कि वह मेरठ की विभिन्न स्थानों पर बनी दुकानों पर इन फ्लो मीटरों को 1000 से 1200 की कीमत में बेचता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.