ETV Bharat / state

4 बेटियों को दिया जन्म तो शौहर ने बीवी को घर से निकाला - Meerut SSP Office

मेरठ के एसएसपी कार्यालय में अपनी 4 मासूम बच्चियों के साथ पहुंची एक मां रो पड़ी. उसने बताया कि बेटियों को जन्म देने के कारण पति उसे मारते-पीटते हुए कहता है कि वो बेटा पैदा नहीं कर पा रही है इसलिए उसे नहीं रखेगा और दूसरा निकाह करने की धमकी दे रहा है.

पीड़िता.
पीड़िता.
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 12:15 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ (Meerut) के एसएसपी कार्यालय पर एक महिला रोते हुए अपनी 4 मासूम बेटियों के साथ पहुंची. महिला का कहना है कि बेटा पैदा न होने पर पति उसे मारता-पीटता है. जनसुनवाई के दौरान इस महिला ने अपनी आपबीती बताई. सीओ कोतवाली अरविंद कुमार ने कहा कि मामले में तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी देती पीड़िता.

पीड़िता का कहना है कि उसकी चार बेटियां हैं इसलिए पति उसे मारते-पीटते हुए कहता है कि वो बेटा पैदा नहीं कर पा रही है इसलिए उसे नहीं रखेगा. महिला का ये भी कहना है कि उसका पति रोजाना दूसरा निकाह करने की धमकी दे रहा है. ऐसे में उसके मासूम बच्चों के भविष्य का क्या होगा?

4 बेटियां होने पर किया उत्पीड़न
थाना लिसाड़ी गेट इलाके के रशीद नगर निवासी आयशा का निकाह 2011 में बागपत निवासी महबूब राणा के साथ हुआ था. शादी के बाद महबूब राणा बेटे की चाहत रखता था, लेकिन संयोग से आयशा को बेटी पैदा हो गई. पीड़िता का आरोप है कि पहली बेटी होने पर महबूब ने उसके मायके वालों से बाइक और नगदी की मांग कर रहा था, लेकिन उसके माता-पिता बाइक नहीं दे पाए तो तभी से महबूब और उसका परिवार आयशा से द्वेष रखने लगा. महबूब बेटा की चाहता रखता रहा और आयशा से एक के बाद एक 4 बेटियां पैदा हो गई. आयशा का आरोप है कि बेटा नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे थे.

बेटा नहीं हुआ तो मारपीट कर घर से निकाला
बेटियां होने पर पति महबूब राणा उसके साथ न सिर्फ मारपीट भी करने लगा था बल्कि बेटा पैदा करने के लिए दूसरा निकाह करने की धमकी देने लगा. कुछ दिन पहले महबूब ने उसकी पिटाई कर घर से निकाल दिया था. जिसको लेकर समाज के जिम्मेदार लोगों की पंचायत भी हुई, लेकिन पंचायत भी बेनतीजा रही. ससुरालियों ने पंचायत के फैसले को मानने से भी इंकार कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता ने बताया कि ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर वह अपने मायके में रहने को मजबूर है. पति महबूब तीन तलाक देने के साथ जान से मारने की धमकी भी दे रहा है, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने थाना लिसाड़ी गेट में पति समेत ससुरालियों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया था, लेकिन थाना स्तर पर उसकी कोई सुनवाई हुई. जिसके बाद आयशा ने पुलिस अधिकारियों को आपबीती सुनाई.

पीड़िता की तहरीर का संज्ञान लेकर एसपी क्राइम रामअर्ज ने जांच के निर्देश दिए हैं. सीओ सिटी प्रथम अरविंद कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है. मामला बागपत जिले से जुड़ा हुआ है संबधित थाने से संपर्क किया गया है. जांच के बाद पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव कांड में बड़ा खुलासा : एकतरफा प्रेम में हुई थी लड़कियों की हत्या

मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ (Meerut) के एसएसपी कार्यालय पर एक महिला रोते हुए अपनी 4 मासूम बेटियों के साथ पहुंची. महिला का कहना है कि बेटा पैदा न होने पर पति उसे मारता-पीटता है. जनसुनवाई के दौरान इस महिला ने अपनी आपबीती बताई. सीओ कोतवाली अरविंद कुमार ने कहा कि मामले में तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी देती पीड़िता.

पीड़िता का कहना है कि उसकी चार बेटियां हैं इसलिए पति उसे मारते-पीटते हुए कहता है कि वो बेटा पैदा नहीं कर पा रही है इसलिए उसे नहीं रखेगा. महिला का ये भी कहना है कि उसका पति रोजाना दूसरा निकाह करने की धमकी दे रहा है. ऐसे में उसके मासूम बच्चों के भविष्य का क्या होगा?

4 बेटियां होने पर किया उत्पीड़न
थाना लिसाड़ी गेट इलाके के रशीद नगर निवासी आयशा का निकाह 2011 में बागपत निवासी महबूब राणा के साथ हुआ था. शादी के बाद महबूब राणा बेटे की चाहत रखता था, लेकिन संयोग से आयशा को बेटी पैदा हो गई. पीड़िता का आरोप है कि पहली बेटी होने पर महबूब ने उसके मायके वालों से बाइक और नगदी की मांग कर रहा था, लेकिन उसके माता-पिता बाइक नहीं दे पाए तो तभी से महबूब और उसका परिवार आयशा से द्वेष रखने लगा. महबूब बेटा की चाहता रखता रहा और आयशा से एक के बाद एक 4 बेटियां पैदा हो गई. आयशा का आरोप है कि बेटा नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे थे.

बेटा नहीं हुआ तो मारपीट कर घर से निकाला
बेटियां होने पर पति महबूब राणा उसके साथ न सिर्फ मारपीट भी करने लगा था बल्कि बेटा पैदा करने के लिए दूसरा निकाह करने की धमकी देने लगा. कुछ दिन पहले महबूब ने उसकी पिटाई कर घर से निकाल दिया था. जिसको लेकर समाज के जिम्मेदार लोगों की पंचायत भी हुई, लेकिन पंचायत भी बेनतीजा रही. ससुरालियों ने पंचायत के फैसले को मानने से भी इंकार कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता ने बताया कि ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर वह अपने मायके में रहने को मजबूर है. पति महबूब तीन तलाक देने के साथ जान से मारने की धमकी भी दे रहा है, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने थाना लिसाड़ी गेट में पति समेत ससुरालियों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया था, लेकिन थाना स्तर पर उसकी कोई सुनवाई हुई. जिसके बाद आयशा ने पुलिस अधिकारियों को आपबीती सुनाई.

पीड़िता की तहरीर का संज्ञान लेकर एसपी क्राइम रामअर्ज ने जांच के निर्देश दिए हैं. सीओ सिटी प्रथम अरविंद कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है. मामला बागपत जिले से जुड़ा हुआ है संबधित थाने से संपर्क किया गया है. जांच के बाद पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव कांड में बड़ा खुलासा : एकतरफा प्रेम में हुई थी लड़कियों की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.