मेरठ: यूं तो केंद्र की मोदी सरकार मुस्लिम महिलाओं को राहत देने के लिए तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाने हैं. बावजूद इसके मुस्लिम महिलाओं के साथ हो रही तीन तलाक की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मेरठ जिले का है, जहां एक शख्स को प्रेमिक के साथ घूमते और शॉपिंग कराते हुए पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ लिया. आरोप है कि पति ने शॉपिंग मॉल में ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया. हालांकि महिला ने तीन तलाक मानने से न सिर्फ इंकार कर दिया बल्कि इंसाफ के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार लगाई है. पीड़िता का कहना है कि उसका शौहर अय्याश प्रवृति का है.
पत्नी को दिया तलाक
महानगर निवासी अदनान और काशीराम कॉलोनी निवासी आयशा खान का निकाह 8 फरवरी 2020 को हुआ था. शादी के बाद से अदनान और आयशा के बीच अनबन रहती थी. आयशा का आरोप है कि उसका पति अदनान उसको छोड़कर दूसरी लड़कियों के साथ घूमता रहता है. उसने कई बार अदनान को होटल में रंगरलियां मनाते पकड़ चुकी हैं. पीड़िता ने बताया कि अदनान पहले भी तीन लड़कियों के साथ निकाह करके तीन तलाक दे चुका है.
शॉपिंग मॉल में दिया तीन तलाक
तलाक पीड़िता आएशा ने बताया कि 15 मार्च को उसका पति अदनान गढ़ रोड़ के शोरूम पर किसी लड़की को शॉपिंग करा रहा था. जब आयशा को पता चला तो उसने शोरूम पहुंच कर शौहर को गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. जब आयशा ने पति से पूछा तो अदनान ने शॉपिंग मॉल में ही न सिर्फ थप्पड़ों से पिटाई कर दी, बल्कि शॉपिंग मॉल में ही तीन तलाक दे दिया.
इसे भी पढ़ें- दूसरा बेटा नहीं होने पर जेठ ने किया यौन शोषण, पति ने दिया तीन तलाक
पुलिस के सामने कबूला तलाक
पीड़िता के मुताबिक उसने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाना नौचंदी ले गई, जहां आरोपी अदनान ने पुलिस के सामने भी तलाक देने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अदनान ने पुलिस की बात मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया.
सीएम योगी से लगाई इंसाफ की गुहार
पीड़िता ने अदनान थाना पुलिस की अनदेखी के चलते उसने जिलाधिकारी के. बाला जी को प्रार्थना पत्र देकर इसांफ की गुहार लगाई है. पीड़िता का कहना है कि जब सीएम योगी और पीएम मोदी ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया है तो आरोपी अदनान के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे लोग जेल जाने चाहिए जो दूसरी लड़कियों एवं औरतों के लिए अपनी पत्नी को तलाक दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बीच पंचायत में दे दिया तीन तलाक