मेरठ: कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए कोरोना योद्धा अपनी चिंता किये बगैर जनता के लिए दिन रात काम कर रहे हैं. इन कोरोना योद्धाओं में सफाईकर्मी भी शामिल हैं. कोरोना योद्धाओं का लोग अपने अपने तरीके से सम्मान कर रहे हैं. बुधवार को मेरठ से एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसमें एक पति-पत्नी ने कोरोना योद्धाओं के न केवल पैर धोए, बल्कि तिलक कर आरती भी की.
साकेत निवासी संजीव पाल एक व्यापारी हैं. वे बुधवार को अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ सर्किट हाउस पहुंचे. इन दोनों ने सर्किट हाउस के बाहर सफाई कर रहे सफाईकर्मियों का अपने तरीके से सम्मान किया. संजीव पाल ने मौजूद सफाई कर्मचारियों को एक-एक कर कुर्सी पर बैठाया और उनके अपने हाथों से पैर धोए. पैर धोने के लिए सैनेटाइजर का इस्तेमाल किया. सफाईकर्मियों के पैर संजीव पाल ने धोए. मीनाक्षी ने सभी को पहले तिलक किया और उसके बाद आरती उतारी. इस दौरान संजीव पाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना महामारी के बीच जनता की रक्षा कर रहे हैं. ऐसे में उनका सम्मान करना जनता का फर्ज है.
संजीव ने कोरोना योद्धाओं के प्रति जताई चिंता
संजीव ने कहा कि प्रशासन को इन कोरोना योद्धाओं को भी पीपीई किट देनी चाहिए. यदि ये कर्मचारी पीपीई किट पहनकर अपना कार्य करेंगे तो यह और अधिक कोरोना से सुरक्षित होंगे. इन कोरोना योद्धाओं के कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.