ETV Bharat / state

Horror killing in Meerut: बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने दी हत्या की सुपारी, फिल्मी स्टाइल में लगवाया जहर का इंजेक्शन - father gives contract to kill minor daughter

मेरठ में बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या के लिए 1 लाख की सुपारी दे दी. नाराज पिता ने बेटी को मारने के लिए फिल्मी स्टाइल वाली साजिश रच डाली. जहां फिल्मी स्टाइल में अस्पताल के अंदर एक बाहरी कंपाउंडर पहुंचता है और नाबालिक युवती को जहर का इंजेक्शन लगा कर वहां से फरार हो जाता है.

Horror killing in Meerut
Horror killing in Meerut
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 10:24 AM IST

Updated : Aug 7, 2022, 10:50 AM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हॉरर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या के लिए 1 लाख की सुपारी दे दी.

गौरतलब है कि बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने फिल्मी स्टाइल में साजिश रच डाली. जहां फिल्मी स्टाइल में अस्पताल के अंदर एक बाहरी कंपाउंडर पहुंचता है और नाबालिक युवती को जहर का इंजेक्शन लगा कर वहां से फरार हो जाता है. हालांकि गनीमत रही कि डॉक्टर की सजगता की वजह से नाबालिक की जान बच गई. पुलिस ने मामले में आरोपी पिता, कंपाउंडर और इस पूरे घटनाक्रम में शामिल स्टाफ नर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, मेरठ के कंकरखेड़ा के शिवलोक पुरी की रहने वाली नाबालिग को शुक्रवार देर रात कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बताया गया था कि किशोरी छत पर कपड़े उतारने गई थी. उसी समय बंदरों ने उसे घेर लिया. जिसके बाद बंदरों के डर से किशोरी छत से कूद गई. ऐसे में उपचार के लिए उसे कैलाशी अस्पताल भर्ती कराया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को पल्लवपुरम स्थित फ्यूचर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पर फिल्मी अंदाज में एक बाहरी कंपाउंडर पहुंचता है और नाबालिग को पोटेशियम क्लोराइड का एक इंजेक्शन लगा देता है.

हालत बिगड़ने पर हुआ डॉक्टरों को शक
इंजेक्शन लगने के बाद जब किशोरी की हालत बिगड़ी तो डॉक्टरों को शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है. ऐसे में जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो देखा कि एक युवक डॉक्टर की पोशाक में आईसीयू में पहुंचा और कुछ ही देर में वहां से निकल गया. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि युवक दूसरे अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कंपाउंडर रमेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी रमेश ने बताया कि किशोरी को मारने के लिए उसके पिता ने उसे 1 लाख रुपये की सुपारी दी थी.

साजिश का खुलासा
नाबालिग के आरोपी पिता ने मामले का खुलासा करते बताया कि उसकी लड़की का एक जिम संचालक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. इससे नाराज पिता ने अपनी ही बेटी को मारने की साजिश रच डाली. जहां पूरी प्लानिंग के तहत अस्पताल में अपनी ही बेटी को मारने की योजना बनाई, लेकिन डॉक्टरों की सजगता की वजह से नाबालिग बच गई.

फिलहाल पल्लवपुरम पुलिस इस मामले में आरोपी पिता, कंपाउंडर समेत पूरी साजिश में शामिल स्टाफ नर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके पास से एक सिरिंज खाली, इंजेक्शन और 90 हजार रुपये बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार ने लगाया 'ऑनर किलिंग' का आरोप

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हॉरर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या के लिए 1 लाख की सुपारी दे दी.

गौरतलब है कि बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने फिल्मी स्टाइल में साजिश रच डाली. जहां फिल्मी स्टाइल में अस्पताल के अंदर एक बाहरी कंपाउंडर पहुंचता है और नाबालिक युवती को जहर का इंजेक्शन लगा कर वहां से फरार हो जाता है. हालांकि गनीमत रही कि डॉक्टर की सजगता की वजह से नाबालिक की जान बच गई. पुलिस ने मामले में आरोपी पिता, कंपाउंडर और इस पूरे घटनाक्रम में शामिल स्टाफ नर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, मेरठ के कंकरखेड़ा के शिवलोक पुरी की रहने वाली नाबालिग को शुक्रवार देर रात कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बताया गया था कि किशोरी छत पर कपड़े उतारने गई थी. उसी समय बंदरों ने उसे घेर लिया. जिसके बाद बंदरों के डर से किशोरी छत से कूद गई. ऐसे में उपचार के लिए उसे कैलाशी अस्पताल भर्ती कराया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को पल्लवपुरम स्थित फ्यूचर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पर फिल्मी अंदाज में एक बाहरी कंपाउंडर पहुंचता है और नाबालिग को पोटेशियम क्लोराइड का एक इंजेक्शन लगा देता है.

हालत बिगड़ने पर हुआ डॉक्टरों को शक
इंजेक्शन लगने के बाद जब किशोरी की हालत बिगड़ी तो डॉक्टरों को शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है. ऐसे में जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो देखा कि एक युवक डॉक्टर की पोशाक में आईसीयू में पहुंचा और कुछ ही देर में वहां से निकल गया. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि युवक दूसरे अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कंपाउंडर रमेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी रमेश ने बताया कि किशोरी को मारने के लिए उसके पिता ने उसे 1 लाख रुपये की सुपारी दी थी.

साजिश का खुलासा
नाबालिग के आरोपी पिता ने मामले का खुलासा करते बताया कि उसकी लड़की का एक जिम संचालक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. इससे नाराज पिता ने अपनी ही बेटी को मारने की साजिश रच डाली. जहां पूरी प्लानिंग के तहत अस्पताल में अपनी ही बेटी को मारने की योजना बनाई, लेकिन डॉक्टरों की सजगता की वजह से नाबालिग बच गई.

फिलहाल पल्लवपुरम पुलिस इस मामले में आरोपी पिता, कंपाउंडर समेत पूरी साजिश में शामिल स्टाफ नर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके पास से एक सिरिंज खाली, इंजेक्शन और 90 हजार रुपये बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार ने लगाया 'ऑनर किलिंग' का आरोप

Last Updated : Aug 7, 2022, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.