मेरठ: मंडलायुक्त सभागार में मंगलवार को वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभावी नियंत्रण और अन्य बिंदुओं पर बैठक हुई. मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम ने मंडी और बाजारों में अधिकारियों को हूटर बजवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मंडलायुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हूटर की आवाज पर सभी लोग अपने हाथों को सैनिटाइज करें. अधिकारियों को प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक सकुशल पहुंचाने के निर्देश भी दिए.
माइक्रो प्लान बनाकर करें शहर में सैनिटाइजेशन
मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वह सैनिटाइजेशन का माइक्रो प्लान तैयार करें. सैनिटाइजेशन के कार्य में किसी तरह की कोताही न बरती जाए. अधिकारियों से जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा है. साथ ही सरकार की तरफ से समय-समय पर जारी प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराने की बात कही. मंडी में सभी व्यवस्थाएं ठीक से संचालित करने पर जोर दिया. जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इसको सुनिश्चित कर जरूरतमंदों को गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध कराने के लिए कहा.
इलाज के बाद ठीक होकर घर गए लोगों से रखें संपर्क
कोरोना पॉजिटिव जो मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर चले गए हैं, मंडलायुक्त ने उनसे संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि फोन के माध्यम से इन लोगों से संपर्क बनाकर रखा जाए, ताकि सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध की जा सकें. इस प्रकार की व्यवस्था की जाए, जिससे कोरोना की चेन नियंत्रित हो सके.
कंटेनमेंट जोन को लेकर भी चर्चा
बैठक में कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने को लेकर भी मंडलायुक्त ने अधिकारियों से बातचीत की. घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन में क्या छूट होगी क्या नहीं इस पर भी अधिकारियों के साथ वार्ता की गई. मेरठ जिले का संपूर्ण नगरीय और कैंट एरिया वर्तमान में कंटेनमेंट जोन में शामिल है.
औद्योगिक गतिविधियों को शुरू कराने के निर्देश
बैठक में जनपद की सभी औद्योगिक गतिविधियों को शुरू कराने को लेकर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ वार्ता की. उन्होंने जिलाधिकारी अनिल ढींगरा को जनपद की औद्योगिक गतिविधियों को संचालित कराने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि औद्योगिक गतिविधियों के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन किया हो.
बैठक में ये लोग रहे शामिल
मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम द्वारा ली गई बैठक में आईजी प्रवीण कुमार, डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी, एमडीए उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडे, नगर आयुक्त अरविंद चौरसिया, एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, एसपी ग्रामीण अविनाश पांडे, एडीएम प्रशासन रामचंद्र आदि मौजूद रहे.