मेरठ: जिले में हॉकी की उपेक्षा को लेकर हॉकी संघ के पदाधिकारियों ने काफी नाराजगी जताई हैं. पदाधिकारियों का कहना है कि जितनी सुविधाएं दूसरे खेलों को प्रदेश और केंद्र सरकार से मिल रही हैं उतनी सुविधा हॉकी को नहीं मिल रही. इसके कारण हमारे देश का राष्ट्रीय खेल होने के बावजूद भी हॉकी सुविधाओं के मामले में हाशिये पर है.
हॉकी संघ के संयुक्त सचिव एमपी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खेल होने के बावजूद हॉकी को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त सुविधाएं खिलाड़ियों को नहीं मिल रहीं. सरकार जो घोषणा करती है वह भी पूरी नहीं की जाती है. बसपा सरकार ने यूपी के कई जिलों में हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ मैदान बनाए जाने की घोषणा की थी. इस घोषणा पर अमल तो हुआ लेकिन काम पूरा नहीं हुआ. मेरठ जिला हो या सहारनपुर जिला हो या कोई अन्य जिला ऐसे तमाम जिले जहां एस्ट्रो टर्फ मैदान बनाए जाने का काम होना था वहां काम पूरा नहीं हुआ है. मेरठ में बजट स्वीकृत हो गया. कुछ पैसा भी मिला लेकिन बजट पूरा न मिलने से मैदान पर एस्ट्रो टर्फ बिछाने का काम पूरा नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें:- मेरठः पैरा ओलंपिक खिलाड़ी ने स्थगित किया अनशन, 25 सितंबर को खेल मंत्री से मुलाकात करेंगे
सुविधाएं मिलने से विश्व में फहरा सकती है परचम
संयुक्त सचिव का कहना है कि वह खुद हॉकी के नेशनल खिलाड़ी रहे हैं और भारतीय टीम में खेलें हैं इसलिए वह हॉकी के खिलाड़ियों का दर्द समझते हैं. उन्होंने बताया कि यदि हॉकी के खिलाड़ियों को भी दूसरे खेलों की तरह सुविधा और संसाधन मिले तो हमारे देश की हॉकी टीम फिर से विश्व में अपना परचम फहरा सकती है.
घोटालों से खेलों को नहीं मिल रहा बढ़ावा
कैलाश प्रकाश स्टेडियम में एस्टो टर्फ के लिए साढे 5 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था. एस्ट्रो टर्फ मैदान बनाने के पीछे मकसद यही है कि खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिल सकें. इस मैदान के निर्माण के लिए सरकार से पहली किस्त जारी हुई लेकिन उसके बाद दूसरी और तीसरी किस्त मिली ही नहीं. निर्माण शुरू होने पर पहली किस्त से ही न्यूजीलैंड से एस्ट्रो टर्फ भी मंगा लिया गया लेकिन आगे का पैसा रिलीज नहीं होने पर एस्ट्रो टर्फ के बंडल स्टेडियम में ही धूल फांक रहे हैं. हालांकि मंगलवार को इस संबंध में लखनऊ में शासन स्तर पर हुई बैठक में अड़चनें दूर करने की बात कही जा रही है. इस बैठक में क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी आले हैदर मौजूद रहे और बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही रुका हुआ काम शुरू हो जाएगा.