मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में देर रात केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग इतनी भयावह थी कि आसपास के जिलों से भी दमकल की गाड़ियां मंगवानी पड़ी. जहां घंटों के रेस्क्यू के ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक करोड़ों का केमिकल और पेंट जलकर राख हो चुका था.
मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के उद्योग पूरम इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगते ही फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी भाग निकले. वहीं, देखते ही देखते फैक्ट्री धू-धूकर जलने लगी.
सूचना पर दमकल की एक के बाद एक 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद था. जिसके चलते आग भीषण लग गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढे़ं- तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर बना आग का गोला, बाइक और साइकिल जली, दो युवक झुलसे