ETV Bharat / state

मेरठ में मिली बच्चे की लाश का सिर बरामद, दिल्ली से जुड़े हैं इस हत्याकांड के तार

author img

By

Published : Dec 6, 2022, 1:03 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 8:25 PM IST

etv bharat
इंचौली थाना क्षेत्र

12:59 December 06

मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में मानव (10) का सिर कटा हुआ शव बरामद था. अब पुलिस ने सिर भी बरामद कर लिया है.

जानकारी देते एसपी देहात मेरठ केशव कुमार

मेरठः दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड के बाद एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. हालांकि, उसमें एक युवती की हत्या कर शव के टुकड़े किए गए थे. इस मामले में अब एक बच्चे की हत्या की गई है. जनपद में मंगलवार को बच्चे (10) की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. दिल्ली के प्रीत विहार निवासी मानव (10) की हत्या करके मेरठ में छुपाया गया था. इस मामले में दिल्ली के प्रीत विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को 5 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को पुलिस आरोपी को लेकर शव की बरामदगी के लिए मेरठ लेकर पहुंची थी. लेकिन उससे पहले ही खेत में दबे बच्चे के शव को कुत्तों ने नोच लिया था.

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक से पूछताछ की गई. उसने बताया कि वह 30 नवंबर को मानव (10) को अपने साथ लेकर मेरठ चला गया था. 3 दिसंबर को मेरठ के मवाना क्षेत्र में आरोपी दीपक अपने एक रिश्तेदार के यहां पहुंचा था. रिश्तेदार के यहां रुकने के बाद अगले दिन 4 दिसंबर को वह वहां से चला गया और उसके बाद बच्चे की हत्या कर दी. उसने शव को हाईवे स्थित गन्ने के खेत में फेंक दिया था. जिसके बाद से मानव के परिजन लगातार दीपक पर ही हत्या करने का शक जता रहे थे.

दिल्ली पुलिस के एसीपी हीरालाल के मुताबिक, 30 नवंबर को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. तभी से आरोपी और बच्चे दोनों की तलाश जारी थी. बच्चे के परिजनों ने दीपक पर शक जताया था. 5 दिसंबर की रात दिल्ली से ही आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया गया था. उसने पूछताछ में पूरी जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी दीपक उम्र में करीब 18 साल का है. उसे नशे की लत थी. दीपक बार-बार अपने बयान बदल रहा है. फिलहाल ये खुलासा नहीं हो पाया है कि बच्चे की हत्या क्यों की गई.


पढ़ें- मेरठ में लाश करेगी पर्दाफाश, महिला का शव कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जिले के थाना इंचोली क्षेत्र के नंगला ईशा गांव की घटना है. मंगलवार को पुलिस ने गन्ने के खेत में बच्चे (10) की सिर कटी लाश बरामद की है. खेत में अचानक कुत्तों को लाश नोचते देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खेत से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इसके साथ ही आसपास के इलाके में जब कांबिंग की गई तो पुलिस ने कुत्तों के कब्जे से लाश का सिर बरामद कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली के प्रीत विहार में मानव नाम का बच्चा रहता था. उसके पड़ोसी दीपक पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया गया है. दिल्ली पुलिस ने दीपक को 5 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. फिलहाल, दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है. पुलिस ने लाश का सिर भी बरामद कर लिया है. यह भी आशंका जताई जा रही थी कि कुत्तों के नोचने से लाश का सिर अलग हो गया और कुत्ते उसे ले गए. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या की सही वजह सामने आ सकेगी.

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पुलिस मानव (10) का शव मिलने की सूचना मिली थी. उसके बाद उन्होंने मौके पर पुलिस फोर्स के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भेजा गया. उसकी फोटोग्राफी कराई गई थी.

पढ़ें- चलते-चलते आई छींक और युवक की हो गई मौत, देखें मौत का लाइव वीडियो

12:59 December 06

मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में मानव (10) का सिर कटा हुआ शव बरामद था. अब पुलिस ने सिर भी बरामद कर लिया है.

जानकारी देते एसपी देहात मेरठ केशव कुमार

मेरठः दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड के बाद एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. हालांकि, उसमें एक युवती की हत्या कर शव के टुकड़े किए गए थे. इस मामले में अब एक बच्चे की हत्या की गई है. जनपद में मंगलवार को बच्चे (10) की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. दिल्ली के प्रीत विहार निवासी मानव (10) की हत्या करके मेरठ में छुपाया गया था. इस मामले में दिल्ली के प्रीत विहार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को 5 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को पुलिस आरोपी को लेकर शव की बरामदगी के लिए मेरठ लेकर पहुंची थी. लेकिन उससे पहले ही खेत में दबे बच्चे के शव को कुत्तों ने नोच लिया था.

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक से पूछताछ की गई. उसने बताया कि वह 30 नवंबर को मानव (10) को अपने साथ लेकर मेरठ चला गया था. 3 दिसंबर को मेरठ के मवाना क्षेत्र में आरोपी दीपक अपने एक रिश्तेदार के यहां पहुंचा था. रिश्तेदार के यहां रुकने के बाद अगले दिन 4 दिसंबर को वह वहां से चला गया और उसके बाद बच्चे की हत्या कर दी. उसने शव को हाईवे स्थित गन्ने के खेत में फेंक दिया था. जिसके बाद से मानव के परिजन लगातार दीपक पर ही हत्या करने का शक जता रहे थे.

दिल्ली पुलिस के एसीपी हीरालाल के मुताबिक, 30 नवंबर को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. तभी से आरोपी और बच्चे दोनों की तलाश जारी थी. बच्चे के परिजनों ने दीपक पर शक जताया था. 5 दिसंबर की रात दिल्ली से ही आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया गया था. उसने पूछताछ में पूरी जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी दीपक उम्र में करीब 18 साल का है. उसे नशे की लत थी. दीपक बार-बार अपने बयान बदल रहा है. फिलहाल ये खुलासा नहीं हो पाया है कि बच्चे की हत्या क्यों की गई.


पढ़ें- मेरठ में लाश करेगी पर्दाफाश, महिला का शव कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जिले के थाना इंचोली क्षेत्र के नंगला ईशा गांव की घटना है. मंगलवार को पुलिस ने गन्ने के खेत में बच्चे (10) की सिर कटी लाश बरामद की है. खेत में अचानक कुत्तों को लाश नोचते देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खेत से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इसके साथ ही आसपास के इलाके में जब कांबिंग की गई तो पुलिस ने कुत्तों के कब्जे से लाश का सिर बरामद कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली के प्रीत विहार में मानव नाम का बच्चा रहता था. उसके पड़ोसी दीपक पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया गया है. दिल्ली पुलिस ने दीपक को 5 दिसंबर को गिरफ्तार किया था. फिलहाल, दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है. पुलिस ने लाश का सिर भी बरामद कर लिया है. यह भी आशंका जताई जा रही थी कि कुत्तों के नोचने से लाश का सिर अलग हो गया और कुत्ते उसे ले गए. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या की सही वजह सामने आ सकेगी.

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पुलिस मानव (10) का शव मिलने की सूचना मिली थी. उसके बाद उन्होंने मौके पर पुलिस फोर्स के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भेजा गया. उसकी फोटोग्राफी कराई गई थी.

पढ़ें- चलते-चलते आई छींक और युवक की हो गई मौत, देखें मौत का लाइव वीडियो

Last Updated : Dec 6, 2022, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.