मेरठ: आवारा गोवंश से बुलेट की भिड़ंत में एक हेड कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गयी. मेरठ में सड़क दुर्घटना (Road accident in Meerut) घटना उस वक्त हुई जब वह ड्यूटी करने के लिए मेरठ करनाल हाइवे से होकर लिसाड़ी गेट थाने के लिए जा रहे थे.
सड़कों पर घूम रहे बेसहारा और आवारा जानवर अब जानलेवा साबित हो रहे हैं. मेरठ में गुरुवार शाम को एक सिपाही की मौत का कारण भी एक बेसहारा गोवंश ही बन गया. दरअसल ड्यूटी के लिए मेरठ करनाल हाईवे से मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने पर डयूटी पर आ रहे हेड कांस्टेबल संजीव शर्मा की बुलेट मोटरसाइकिल एक आवारा पशु से टकरा गई. इसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं और उपचार के दौरान डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मेरठ-करनाल हाईवे पर पोहल्ली गांव के नजदीक यह दुर्घटना हुई.
आवारा गोवंश की चपेट में आकर पुलिसकर्मी संजीव शर्मा की मौत हो गई. हेड कांस्टेबल संजीव भूनी से लिसाड़ी गेट थाना जा रहे थे. करीब एक सप्ताह पहले ही संजीव का स्थानांतरण सरूरपुर थाने से लिसाड़ीगेट थाने पर हुआ था. हेड कांस्टेबल संजीव शर्मा मूल रूप से अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे. सीओ सरधना ब्रजेश कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि इस दुर्घटना से पुलिस महकमे में हर कोई दुखी है. हेड कांस्टेबल संजीव शर्मा रामघाट रोड अवंतिका कॉलोनी अलीगढ़ के रहने वाले थे.
पुलिस गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल संजीव को गुरुवार देर रात को जिला अस्पताल लेकर गयी थी. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि 2008 में संजीव पुलिस सेवा में आए थे. दुर्घटना की जानकारी उनके परिजनों को दे दी गई है. हाल ही में उनका ट्रांसफर हुआ था, इस वजह से वह अभी शहर में पूरी तरह शिफ्ट नहीं हो पाए थे. सरूरपुर थाना क्षेत्र के ही गांव भूनी में उन्होंने किराए पर कमरा लिया हुआ था. गुरुवार शाम वह बाइक से लिसाड़ी गेट थाना डयूटी पर आ रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई.'
कौशांबी में सड़क दुर्घटना, सिपाही की मौत: वहीं कौशांबी में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टिकरी स्थित पुलिस लाइन के पास दुर्घटना हो गयी. इसमें जौनपुर के खलिसहा सदर के रहने वाले राम नयन यादव मोहब्बतपुर पाइंस थाना में सिपाही के पद में तैनात थे. वो किसी काम से पुलिस लाइन गए थे.
शुक्रवार की सुबह जब वह पुलिस लाइन से थाने जाने के लिए वो निकले, तो पुलिस लाइन के गेट नंबर एक के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से सिपाही राम नयन यादव सड़क किनारे जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.