मेरठ: जिल के ब्रह्मपुरी थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल ने मंगलवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक हेड कांस्टेबल के शव को नीचे उतार कर पुलिस जांच में जुट गई है. मौके पर फोरेंसिक की टीम को बुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरी थाना परिसर में हेड कांस्टेबल मांगेराम थाने का हेड मोहर्रिर था. मूलरूप से वह सहारनपुर जनपद का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल मांगेराम ने थाना परिसर के अंदर ही कमरे में पंखे के कुंदे में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या की. बताया यह भी जा रहा है कि वह कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था.
मौके पर पहुंची फाॅरेंसिक टीम ने अपनी जांच पड़ताल करते हुए मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मौके पर पहुंचे अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं.