मेरठ: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को मेरठ पहुंचे. यहां उन्होंने कंकरखेड़ा में किसानों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है. कर्नाटक में हुआ हमला सोची समझी साजिश थी. दिल्ली में विपिन रावत जी के घर पर भी हत्या कराने की योजना थी. वहां दिल्ली पुलिस ने दूसरे गेट से हमें निकाला था.
उन्होंने कहा कि यह समय आपस में उलझने का नहीं है. सरकार तोड़फोड़ की राजनीति कर रही है. सरकार चाहती है की संगठन का विघटन किया जाए. आज कार्यकर्ता और किसान हमला करने की स्थिति में नहीं बल्कि बचाव की मुद्रा में है. टिकैत परिवार हमेशा ही मजबूती से किसानों की आवाज उठाता रहा है. आगे भी आवाज उठाई जाएगी. बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के बाद नरेश टिकैत किसानों की सेवा में आ गए. टिकैत परिवार पीछे नहीं हटेगा.
ये भी पढ़ें- कानपुर हिंसा मामले को लेकर सीएम योगी नाराज़, पुलिस खंगाल रही PFI कनेक्शन
राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव से पहले सिंचाई के लिए बिजली निशुल्क देने का वादा किया था, लेकिन अब नलकूपों पर मीटर लगाकर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है. ये बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. 10 साल से अधिक अवधि वाले ट्रैक्टरों को रोका जा रहा है. इसके लिए संगठन लड़ाई लड़ रहा है. यह ट्रैक्टर का रुख दिल्ली के बजाय लखनऊ का भी हो सकता है. संगठन को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाएं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप