मेरठ: जनपद में एक युवती के साथ गैंगरेप किए जाने की बात सामने आई है. आरोप है कि राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी की एक महिला नेता ने अपने घर में युवती का कथित गैंगरेप कराया है. हिंदू युवा वाहिनी की नेता पर आरोप है कि उसके बेटे और देवर ने नशीला पदार्थ देकर युवती को बेहोश किया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया. मेरठ के पल्लवपुरम् थाने में संगठन की महिला नेता मीनाक्षी चौहान को भी आरोपी बनाया गया है.
पीड़िता ने बताया कि 15 जुलाई को वारदात के दिन मीनाक्षी घर में मौजूद थी तभी उसका बेटा अनिकेत चौहान अपने साथी अजय चौहान के साथ वहां आया. मीनाक्षी के इशारे पर युवती को कोल्ड ड्रिंक दी गई, जिसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला हुआ था. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई. उसके बाद अजय चौहान ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसकी जब बेहोशी टूटी तो अनिकेश उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. जब पीड़िता ने विरोध किया तो अजय चौहान ने उसे तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं उन्होंने वारदात का वीडियो बना लिया और धमकी दी.
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने हिंदू युवा वाहिनी की नेता मीनाक्षी को पूरी वारदात बताई तो उसने टिप्पणी करते हुए कहा- “कोई बात नहीं, सौ गायों का दान हो गया है.”
पीड़ित युवती ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि पल्लवपुरम् थानेदार से आरोपी महिला नेता का अच्छा परिचय है. वहीं, पल्लवपुरम् थाना के प्रभारी निरीक्षक देवेश शर्मा ने बताया है कि मीनाक्षी चौहान इलाके में हिंदूवादी नेता के तौर पर जानी जाती है. वह गो-रक्षा का काम भी करती है. पुलिस अफसर होने के नाते उससे मिलना-जुलना है. इस केस में मीनाक्षी चौहान और उसका बेटा भी आरोपी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.
मेरठ के पुलिस अधीक्षक नगर विनीत भटनागर ने बताया कि तहरीर की गंभीरता के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष इसकी जांच कर रहे है, साक्ष्य संकलन किया जाएगा. सत्यता और साक्ष्य के आधार पर इसमें गिरफ्तारी होगी. पीड़िता का आरोपियों से पूर्व परिचय है.