ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और परिवार के सदस्यों पर लगा गैंगस्टर

बीएसपी सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी, उसके बेटे और पत्नी समते 7 लोगों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने संपत्ति जब्तीकरण के लिए हाजी याकूब के 2 मकान, 1 फैक्ट्री और 2 महंगी गाड़ियां चिन्हित की हैं.

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 1:33 PM IST

मेरठः बीएसपी सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी पर मेरठ में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ है. हाजी याकूब कुरैशी व उसके दोनो बेटों इमरान, फिरोज और उसकी पत्नी संजीदा कुरैशी समेत 7 लोगों पर भी गैंगस्टर एक्ट लगा है. याकूब का परिवार 7 महीने से से फरार चल रहा है. पुलिस लगातार याकूब और उसके परिवार की तलाश में जुटी है.

जानकारी देते एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

पुलिस हाजी याकूब और उसके दोनों बेटे इमरान और फिरोज पर पहले ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर चुकी है. हाजी याकूब की संपत्ति जब्तीकरण के लिए कभी भी 14-ए की कार्रवाई की जा सकती है. प्रशासन ने याकूब के 2 मकान, 1 फैक्ट्री और 2 लग्जरी गाड़ियों को चिन्हित किया है.

जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को डीएम की अनुमति के बाद याकूब कुरैशी, पत्नी संजीदा कुरैशी और उसके दोनों बेटों इमरान व फिरोज पर देर रात खरखौदा थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है. याकूब के दोनों बेटे इमरान, फिरोज पर पहले ही इनाम घोषित है. गैंगस्टर मुकदमा दर्ज होने पर इनाम बढ़ भी सकता है.

बता दें कि 31 मार्च 2022 को याकूब कुरैशी की हापुड़ रोड स्थित मीट फैक्टरी में अवैध तरीके से मीट पैकेजिंग पकड़ी गई थी. फैक्टरी से भारी मात्रा में मांस बरामद किया गया था. उसके बाद से ही याकूब पर शिकंजा कसता जा रहा है. पिछले 7 महीने से लगातार पुलिस याकूब और उसके बेटों की तलाश कर रही है.

17 के खिलाफ दर्ज हुआ था केसः याकूब की फैक्ट्री में अवैध मीट पैकेजिंग मिलने के बाद पुलिस ने याकूब, पत्नी दोनों बेटों सहित 17 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोप पत्र दाखिल किया है. संजीदा बेगम को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, जबकि याकूब, फिरोज और इमरान की संपत्ति कुर्क हो चुकी है. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.

पुलिस ने मंगाया संपत्ति रिकार्डः बता दें कि लोकसभा चुनाव में अपने नामांकन पत्र के साथ याकूब ने चल, अचल संपत्ति का ब्यौरा हलफनामे में दिया था. पुलिस इसी ब्यौरे को आधार बनाकर उसकी संपत्ति की जांच करेगी. जिला निर्वाचन कार्यालय से यह डिटैल मांगी गई है.

याकूब समेत इन पर भी लगा गैंगस्टरः हाजी याकूब कुरैशी पुत्र फईमुद्दीन, शमजीदा बैगम उर्फ संजीदा पत्नी याकूब कुरैशी, इमरान कुरैशी, फिरोज कुरैशी उर्फ भूरा निवासी गण मस्जिद तेलियान सोहराब गेट कोतवाली, मोहित त्यागी पुत्र बुद्ध प्रकाश त्यागी निवासी शास्त्रीनगर पीवीएस रोड थाना मेडिकल, फैजाब पुत्र हकीम निवासी घोसीपुर खरखौदा, मुजीब पुत्र अली निवासी नरहाड़ा खरखौदा का नाम है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पूर्व मंत्री की फैक्ट्री पर कार्रवाई के दौरान ये साफ हो गया था कि अवैध रूप से मीट फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, जिससे अवैध रूप से चल व अचल संपत्ति अर्जित की गई है. उसका भी चिन्हीकरण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः मंत्री संजय निषाद से खफा हुए समर्थक, कहा- जिस थाली में खाया, उसमें कर रहे हैं छेद

मेरठः बीएसपी सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी पर मेरठ में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ है. हाजी याकूब कुरैशी व उसके दोनो बेटों इमरान, फिरोज और उसकी पत्नी संजीदा कुरैशी समेत 7 लोगों पर भी गैंगस्टर एक्ट लगा है. याकूब का परिवार 7 महीने से से फरार चल रहा है. पुलिस लगातार याकूब और उसके परिवार की तलाश में जुटी है.

जानकारी देते एसएसपी रोहित सिंह सजवाण

पुलिस हाजी याकूब और उसके दोनों बेटे इमरान और फिरोज पर पहले ही 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर चुकी है. हाजी याकूब की संपत्ति जब्तीकरण के लिए कभी भी 14-ए की कार्रवाई की जा सकती है. प्रशासन ने याकूब के 2 मकान, 1 फैक्ट्री और 2 लग्जरी गाड़ियों को चिन्हित किया है.

जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को डीएम की अनुमति के बाद याकूब कुरैशी, पत्नी संजीदा कुरैशी और उसके दोनों बेटों इमरान व फिरोज पर देर रात खरखौदा थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है. याकूब के दोनों बेटे इमरान, फिरोज पर पहले ही इनाम घोषित है. गैंगस्टर मुकदमा दर्ज होने पर इनाम बढ़ भी सकता है.

बता दें कि 31 मार्च 2022 को याकूब कुरैशी की हापुड़ रोड स्थित मीट फैक्टरी में अवैध तरीके से मीट पैकेजिंग पकड़ी गई थी. फैक्टरी से भारी मात्रा में मांस बरामद किया गया था. उसके बाद से ही याकूब पर शिकंजा कसता जा रहा है. पिछले 7 महीने से लगातार पुलिस याकूब और उसके बेटों की तलाश कर रही है.

17 के खिलाफ दर्ज हुआ था केसः याकूब की फैक्ट्री में अवैध मीट पैकेजिंग मिलने के बाद पुलिस ने याकूब, पत्नी दोनों बेटों सहित 17 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोप पत्र दाखिल किया है. संजीदा बेगम को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, जबकि याकूब, फिरोज और इमरान की संपत्ति कुर्क हो चुकी है. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.

पुलिस ने मंगाया संपत्ति रिकार्डः बता दें कि लोकसभा चुनाव में अपने नामांकन पत्र के साथ याकूब ने चल, अचल संपत्ति का ब्यौरा हलफनामे में दिया था. पुलिस इसी ब्यौरे को आधार बनाकर उसकी संपत्ति की जांच करेगी. जिला निर्वाचन कार्यालय से यह डिटैल मांगी गई है.

याकूब समेत इन पर भी लगा गैंगस्टरः हाजी याकूब कुरैशी पुत्र फईमुद्दीन, शमजीदा बैगम उर्फ संजीदा पत्नी याकूब कुरैशी, इमरान कुरैशी, फिरोज कुरैशी उर्फ भूरा निवासी गण मस्जिद तेलियान सोहराब गेट कोतवाली, मोहित त्यागी पुत्र बुद्ध प्रकाश त्यागी निवासी शास्त्रीनगर पीवीएस रोड थाना मेडिकल, फैजाब पुत्र हकीम निवासी घोसीपुर खरखौदा, मुजीब पुत्र अली निवासी नरहाड़ा खरखौदा का नाम है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पूर्व मंत्री की फैक्ट्री पर कार्रवाई के दौरान ये साफ हो गया था कि अवैध रूप से मीट फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, जिससे अवैध रूप से चल व अचल संपत्ति अर्जित की गई है. उसका भी चिन्हीकरण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः मंत्री संजय निषाद से खफा हुए समर्थक, कहा- जिस थाली में खाया, उसमें कर रहे हैं छेद

Last Updated : Nov 11, 2022, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.