मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भगौड़े बदमाश बदन सिंह बद्दो की आखिरी लोकेशन लंदन में मिली है. दरअसल, 4 फरवरी को बदन सिंह बद्दों की फेसबुक में नीदरलैंड की पोस्ट डाली गई थी. उस समय फेसबुक को लंदन से ऑपरेट किया गया था. मेरठ पुलिस ने फेसबुक के अधिकारियों से बदन सिंह बद्दो की ऑपरेट की गई लोकेशन मांगी थी. इसके बाद फेसबुक ने जानकारी दी कि 4 फरवरी को लंदन से फेसबुक ऑपरेट की गई थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और इसकी जानकारी एसटीएफ को दी गई. बता दें कि बदन सिंह बद्दो पश्चिम यूपी का नामी बदमाश है, जिसपर पुलिस ने ढाई लाख का इनाम रखा है.
मेरठ: बदमाश बदन सिंह बद्दो की आखिरी लोकेशन लंदन में मिली - लंदन में बदमाश बदन सिंह बद्दो
पश्चिमी यूपी के भगौड़े बदमाश बदन सिंह बद्दो की आखिरी लोकेशन लंदन में पाई गई है. घटना की जानकारी से हरकत में आई पुलिस ने इसकी जानकारी एसटीएफ को दी. बदन सिंह बद्दो पर पुलिस ने ढाई लाख का इनाम रखा है.
मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भगौड़े बदमाश बदन सिंह बद्दो की आखिरी लोकेशन लंदन में मिली है. दरअसल, 4 फरवरी को बदन सिंह बद्दों की फेसबुक में नीदरलैंड की पोस्ट डाली गई थी. उस समय फेसबुक को लंदन से ऑपरेट किया गया था. मेरठ पुलिस ने फेसबुक के अधिकारियों से बदन सिंह बद्दो की ऑपरेट की गई लोकेशन मांगी थी. इसके बाद फेसबुक ने जानकारी दी कि 4 फरवरी को लंदन से फेसबुक ऑपरेट की गई थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और इसकी जानकारी एसटीएफ को दी गई. बता दें कि बदन सिंह बद्दो पश्चिम यूपी का नामी बदमाश है, जिसपर पुलिस ने ढाई लाख का इनाम रखा है.