मेरठः जिले में आभूषण खरीदने आए बड़ौत का एक सुनार शनिवार को ठगी का शिकार हो गया. सुनार आभूषण खरीद कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान चेकिंग के नाम पर उसे बस से उतारकर 2 लोगों ने ठगी कर ली. सुनार का आरोप है कि ठगों ने उसके 40 ग्राम वजन के सोने के आभूषण को चेकिंग के दाैरान निकाल लिया और फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगो की तलाश शुरू कर दी है.
पीड़ित सुनार राजकुमार वर्मा ने बताया कि वह ज्वैलरी लेने मेरठ आया था. ज्वैलरी खरीदकर उसने उसे अपने बैग में रख लिया और सर्राफा बाजार से रोडवेज बस अड्डे के लिए निकल गया. बस अड्डे से घर जाने के लिए वह एक बस में सवार भी हो गया था. तभी एक लंबे कद-काठी का शख्स बस में चढ़ा और उसने सुनार से कहा, 'हम तुम्हें आवाज दे रहे थे, तुम रुके क्यों नहीं.'
सुनार के अनुसार, उस शख्स ने उसे बस से नीचे उतरने और तलाशी देने के लिए कहा. वह बस से नीचे उतर गया, जहां पहले से ही एक और अच्छी कद काठी वाला व्यक्ति खड़ा था. इस दौरान दोनों ने उसके बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उन्हों-ने बैग से 40 ग्राम वजन के सोने के गहने गायब कर दिए. तलाशी के बाद वो दोनों मोटरसाइकिल से फरार हो गए.
112 नंबर पर नहीं उठा फोनः सुनार राजकुमार के अनुसार, दोनों के वहां से जाने के बाद उसे उन पर शक हुआ. इसके बाद उसने अपना बैग चेक किया, तो उसके होश उड़ गए. उसके सोने के आभूषण बैग में से गायब थे. सुनार ने बताया उसने पुलिस को इसकी सूचना देने के लिए पहले 112 नंबर पर मिलाया. फोन नहीं उठने पर वह थाना सदर गया. वहां पुलिस ने उसे बताया कि मामला थाना दिल्ली गेट क्षेत्र का है. इसके बाद सुनार ने थाना दिल्ली गेट पुलिस को सूचना देकर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया.
ईरानी गिरोह के सक्रिय होने की आशंकाः घटना को लेकर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनन्द ने कहा, 'यह सब बहुत ही डराने वाला है. एक बार फिर से लगता है कि ईरानी गिरोह जैसे किसी गिरोह ने स्वर्ण नगरी मेरठ में दस्तक दी है. यह गिरोह ईरानी गिरोह हो सकता है. यह लोग अफगान से चोरी छुपे सीमा पार कर हिंदुस्तान में काफी समय पहले आए थे. तब से ये अलग-अलग जगह रहकर पुलिस की आधी अधूरी वर्दी पहनकर चेकिंग के नाम पर लोगों को लूटते हैं.'
अलग-अलग 3-4 गिरोहः उन्होंने कहा कि मेरठ में एक गिरोह पकड़ा भी जा चुका है. इसके बावजूद मेरठ में बीते दिनों जो घटनाएं घटी है. उसमें ऐसा कहा जा रहा है कि इनके अलग-अलग 3-4 गिरोह हैं, जिनका पकड़ा जाना बाकी है. मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन पुलिस को लगातार इस प्रकार के गिरोह के खतरे के बारे में अवगत कराती रही है.
ये भी पढ़ेंः अब इन दो शहरों के जालसाज यूपी के लोगों को बना रहे साइबर ठगी का शिकार, ये हैं बचने के उपाय