ETV Bharat / state

मेरठ में 24 घंटे से लापता 4 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या - मेरठ की ख़बर

मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के सिसौली में 4 साल के मासूम का शव मिला. रविवार दोपहर एकाएक खेलने हुए वो गायब हो गया था. मासूम की गला रेतकर हत्या की गई है.

4 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या
4 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 3:52 PM IST

मेरठः जिले के मुंडाली थाना क्षेत्र के सिसौली में 4 साल के लापता मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मासूम की गला रेतकर हत्या की गई है. बच्चे की हत्या की सूचना पर मेरठ एसपी देहात केशव कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. वहीं परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है.

जानकारी के मुताबिक मुंडाली थाना क्षेत्र के सिसौली गांव निवासी वीर सिंह के चार बच्चे हैं. वो टैक्सी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. रविवार की दोपहर करीब दो बजे वीर सिंह का 4 साल का सबसे छोटा बेटा भानु प्रताप घर के बाहर खेलते हुए एकाएक लापता हो गया. परिवार के लोगों ने आसपास काफी तलाश किया. लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद देर रात तक ग्रामीणों के साथ बच्चे की तलाश में जुटे रहे. कोई सुराग न मिलने पर देर रात मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

4 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या

बच्चे के गायब होने की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की काफी तलाश की. लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका. सोमवार सुबह एक बार फिर पुलिस वीर सिंह के घर पर पहुंची और बच्चे की खोजबीन में आसपास के घरों में तलाशी लेनी शुरू की. इसी दौरान वीर सिंह के घर के सामने उसके ही रिश्तेदारों के मकान में भूसे की कोठरी में मासूम भानु का खून से लथपथ शव बरामद हुआ. बच्चे की गर्दन रेतकर हत्या की गई थी. बच्चे का शव बरामद होने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा पर एससी की यूपी सरकार को फटकार, कहा 2 FIR में अंतर नहीं कर पा रही SIT

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी देहात केशव मिश्रा और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. बच्चे का शव मिलने पर बच्चे के परिजनों और ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हंगामे के दौरान पुलिस ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझाते हुए मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मेरठः जिले के मुंडाली थाना क्षेत्र के सिसौली में 4 साल के लापता मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मासूम की गला रेतकर हत्या की गई है. बच्चे की हत्या की सूचना पर मेरठ एसपी देहात केशव कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. वहीं परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है.

जानकारी के मुताबिक मुंडाली थाना क्षेत्र के सिसौली गांव निवासी वीर सिंह के चार बच्चे हैं. वो टैक्सी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. रविवार की दोपहर करीब दो बजे वीर सिंह का 4 साल का सबसे छोटा बेटा भानु प्रताप घर के बाहर खेलते हुए एकाएक लापता हो गया. परिवार के लोगों ने आसपास काफी तलाश किया. लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद देर रात तक ग्रामीणों के साथ बच्चे की तलाश में जुटे रहे. कोई सुराग न मिलने पर देर रात मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

4 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या

बच्चे के गायब होने की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे की काफी तलाश की. लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका. सोमवार सुबह एक बार फिर पुलिस वीर सिंह के घर पर पहुंची और बच्चे की खोजबीन में आसपास के घरों में तलाशी लेनी शुरू की. इसी दौरान वीर सिंह के घर के सामने उसके ही रिश्तेदारों के मकान में भूसे की कोठरी में मासूम भानु का खून से लथपथ शव बरामद हुआ. बच्चे की गर्दन रेतकर हत्या की गई थी. बच्चे का शव बरामद होने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा पर एससी की यूपी सरकार को फटकार, कहा 2 FIR में अंतर नहीं कर पा रही SIT

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी देहात केशव मिश्रा और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. बच्चे का शव मिलने पर बच्चे के परिजनों और ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. हंगामे के दौरान पुलिस ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझाते हुए मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.