मेरठः यूपी दारोगा भर्ती परीक्षा के परिणाम के बाद जारी प्रक्रिया के दौरान मेरठ में आज 4 और अभ्यर्थी पकड़े गये हैं. टेक्निकल एक्सपर्ट्स के टीम की पड़ताल के बाद चारों को पकड़ा गया है. चौंकाने वाली बात ये है कि पकड़े गये चारों अभ्यर्थियों ने यूपी एसआई परीक्षा स्वयं ही अटेंड भी की थी. लेकिन सवालों के जवाब कोई और दे रहा था.
जिले में चार ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी हसरत दारोगा बनने की थी. लेकिन उनका तरीका गलत था. इन्हें पकड़ना आसान नहीं था. लेकिन टेक्निकल एक्सपर्ट्स ने इन चारों का संदिग्ध मानकर जब गहनता से पड़ताल की तो फिर पूरा मामला खुल गया.
इस बारे में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि 2 लोग दो दिन पहले भी गिरफ्तार किए गए थे. लेकिन जिन दो अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया था, उन्होंने अन्य युवकों को ऑनलाइन परीक्षा में बिठाकर परीक्षा दिलवाई थी. वे बताते हैं कि जब गहनता से जांच हुई थी तो बायोमैट्रिक के दौरान ये पकड़े गए थे, क्योंकि उनके पूर्व में हुई लिखित परीक्षा के वक्त पर बायोमेट्रिक से मिलान नहीं हो पा रहा था.
लेकिन आज का मामला बिल्कुल अलग है. एसपी सिटी ने बताया कि चारों अभ्यर्थी ने जिन कम्प्यूटर सिस्टम पर परीक्षा दी थी. उन सिस्टम को दूसरे सिस्टम से कनेक्ट किया हुआ था. उन्होंने बताया कि जब परीक्षा परिणाम आया तो ये लोग सिर्फ नाम के लिए बैठकर परीक्षा में शामिल होने का सिर्फ नाटक कर रहे थे. जबकि इनकी जगह उस परीक्षा में प्रश्नों के जवाब दूसरे कम्प्यूटर सिस्टम पर बैठकर हल किये जा रहे थे.
गौरतलब है कि बीते साल यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से दारोगा की सीधी भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से करायी गयी थी. इस परीक्षा में काफी संख्या में अभ्यर्थी उत्तीर्ण भी हुए थे. लेकिन मेरिट इतनी ऊपर गई कि इस परीक्षा को लेकर सवाल उठने लगे. जिसको लेकर प्रदेश की राजधानी में एसआई की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया को लेकर गंभीर आरोप लगाते आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर में इस रिक्शे वाले की ईमानदारी के हो रहे चर्चे...ऐसे बना मिसाल
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एसपी सिटी ने बताया कि मेरठ में अबतक 6 युवक गिरफ्तार किये जा चुके हैं. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सब इंस्पेक्टर की परीक्षा के कई चरण होते हैं. इन दिनों शारीरिक नापतौल परीक्षण से लेकर शिक्षा से संबंधित प्रपत्रों की जांच प्रदेश में 8 केंद्रों पर की जा रही है. उन्होंने बताया कि मेरठ भी उनमें से एक है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में चारों के खिलाफ मुकदमा थाना सिविल लाइंस में दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसकी गहनता से विस्तृत विवेचना की जायेगी और दोषी शख्स को सजा भी मिलेगी.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
1. विकास जादौन पुत्र श्री योपेन्द्र पाल सिंह, निवासी गांव- टटारपुर, पोस्ट- गंगापुर, जिला-हाथरस.
2. सुरेश पुत्र श्री धरमवीर सिंह, निवासी गांव- नंगला मंधार, पोस्ट- कुरसंधा, जिला-हाथरस.
3. दीपक कुमार पुत्र श्री कोमल प्रसाद, निवासी गांव- बिसावर, पोस्ट- बिसावर, जिला-हाथरस.
4. योगेश कुमार पुत्र श्री रमेश चन्द्र निवासी गांव- बिचपुरी, पोस्ट- मुरसान, जिला-हाथरस.