मेरठः जिले में सोमवार शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने घायलों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अहम बात यह है कि यह चारों दीपक हत्याकांड मामले के आरोपी हैं.
9 जनवरी को हुआ था दीपक हत्याकांड
9 जनवरी की रात को जिम से लौटते वक्त बॉडीबिल्डर एवं व्यापारी दीपक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाइक सवार बदमाश हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों व व्यापारियों ने जमकर हंगामा भी किया था. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्यारों की घेराबंदी कर ली. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर ही फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो शादाब और नदीम को गोली लग गई. पुलिस ने मुठभेड़ में घायल शादाब और नईम के साथ-साथ समीर और मयूर को भी गिरफ्तार कर लिया.
अश्लील वीडियो के कारण हत्या
पूछताछ के दौरान पता लगा कि मृतक दीपक ने एक अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी. इससे शादाब नाराज था. बदला लेने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ हत्या की साजिश रची और दीपक को मौत के घाट उतार दिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, अवैध हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस के लिए ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा चुनौती बन गई थी. इसके बाद सोमवार को एसओजी और सरधना पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.