ETV Bharat / state

बार-बार ठिकाना बदलकर रह रहे थे याकूब कुरैशी और उसका बेटा इमरान - याकूब कुरैशी और इमरान कोर्ट में पेश

दिल्ली से पकड़े गए बसपा के पूर्व मंत्री और मीट कारोबारी याकूब कुरैशी व उसका बेटा इमरान अपना ठिकाना बदलकर रह रहे थे. मेरठ पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर दिया गया था.

Etv Bharat
एसपी क्राइम ने बताया कि ठिकाना बदलकर रहते थे याकूब कुरैशी
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 1:18 PM IST

एसपी क्राइम ने बताया कि ठिकाना बदलकर रहते थे याकूब कुरैशी

मेरठ: बसपा पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को आखिरकार पुलिस ने उसके बेटे सहित शुक्रवार देर रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पिछले 9 महीने से याकूब कुरैशी तक पहुंचने के लिए तमाम जतन कर रही थी. लेकिन, याकूब कुरैशी और उसका बेटा बार-बार अपना ठिकाना बदलकर बचते चले आ रहे थे. मायावती शासन काल में प्रदेश सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिम नेताओं में अपनी अलग धमक रही है.

मार्च के आखिर में याकूब कुरैशी की बंद पड़ी फैक्ट्री में करोड़ों रुपये का मीट का अवैध धंधा होता हुआ पाया गया था. इसके बाद याकूब कुरैशी की मुसीबतें बढ़नी शुरू हुई थीं. तभी से याकूब कुरैशी सहित उसके परिवार के सभी लोग फरार थे. पुलिस बार-बार उसे ट्रेस भी कर रही थी. लेकिन, याकूब कुरैशी लगातार अपनी लोकेशन और ठिकाना बदल रहा था. कई बार लगता था कि याकूब कुरैशी देश के बाहर कहीं चला गया है. लेकिन, पुलिस लगातार इस पर काम कर रही थी. आखिरकार, बीती देर रात याकूब कुरैशी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

बता दें कि योगी सरकार की दूसरी बार सरकार बनने के बाद वेस्टर्न यूपी में सबसे पहली और सबसे बड़ी जो कार्रवाई हुई वह यही थी. पुलिस ने खरखौदा थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री से अवैध रूप से संचालित हो रहे मीट के कारोबार को पकड़ा था. इसके बाद बसपा के कद्दावर नेता याकूब कुरैशी को घर और कारोबार छोड़कर रातों रात भागना पड़ा था. तब से याकूब कुरैशी और उसके बेटों सहित सभी नामजद फरार थे. बीच-बीच में पुलिस ने कई बार उसकी सम्पत्ति भी कुर्क कर उस तक पहुंचने की कोशिश की. इनाम भी घोषित किया गया. राशि भी बढ़ाई गई. एक बेटे को नवंबर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जबकि, दूसरे बेटे के साथ याकूब कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई.

एसपी क्राइम अनित कुमार ने याकूब कुरैशी की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि शुकवार देर रात में एसओजी टीम ने थाना चांदनी महल एरिया से याकूब और उसके बेटे को गिरफ्तार किया. वहां पर ये एक घर में रह रहे थे. गैंगेस्टर एक्ट के मामले में वांटेड चल रहे थे. एसपी क्राइम ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा करीब एक से डेढ़ महीने पहले ही पंजीकृत हुआ था. इसमें यह दोनों वांटेड थे.

यह भी पढ़ें: बसपा पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसका बेटा इमरान दिल्ली से गिरफ्तार

एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि इसमें करीब 7 लोग हैं जो फरार थे. इनमें से 3 लोगों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. इन दोनों को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी देहात ने बताया कि याकूब कुरैशी पर एक मामले में 25 हजार का इनाम था. जबकि, इमरान कुरैशी का दूसरे मामले में अरेस्ट स्टे चल रहा था. उन्होंने कहा कि उनकी टीम लगातार इनके बारे में जानकारी कर रही थी. इनकी लोकेशन जानने की कोशिश कर रही थी. यह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे. अब इनसे पूछताछ की जाएगी.

एसपी क्राइम ने बताया कि ठिकाना बदलकर रहते थे याकूब कुरैशी

मेरठ: बसपा पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को आखिरकार पुलिस ने उसके बेटे सहित शुक्रवार देर रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पिछले 9 महीने से याकूब कुरैशी तक पहुंचने के लिए तमाम जतन कर रही थी. लेकिन, याकूब कुरैशी और उसका बेटा बार-बार अपना ठिकाना बदलकर बचते चले आ रहे थे. मायावती शासन काल में प्रदेश सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुस्लिम नेताओं में अपनी अलग धमक रही है.

मार्च के आखिर में याकूब कुरैशी की बंद पड़ी फैक्ट्री में करोड़ों रुपये का मीट का अवैध धंधा होता हुआ पाया गया था. इसके बाद याकूब कुरैशी की मुसीबतें बढ़नी शुरू हुई थीं. तभी से याकूब कुरैशी सहित उसके परिवार के सभी लोग फरार थे. पुलिस बार-बार उसे ट्रेस भी कर रही थी. लेकिन, याकूब कुरैशी लगातार अपनी लोकेशन और ठिकाना बदल रहा था. कई बार लगता था कि याकूब कुरैशी देश के बाहर कहीं चला गया है. लेकिन, पुलिस लगातार इस पर काम कर रही थी. आखिरकार, बीती देर रात याकूब कुरैशी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

बता दें कि योगी सरकार की दूसरी बार सरकार बनने के बाद वेस्टर्न यूपी में सबसे पहली और सबसे बड़ी जो कार्रवाई हुई वह यही थी. पुलिस ने खरखौदा थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री से अवैध रूप से संचालित हो रहे मीट के कारोबार को पकड़ा था. इसके बाद बसपा के कद्दावर नेता याकूब कुरैशी को घर और कारोबार छोड़कर रातों रात भागना पड़ा था. तब से याकूब कुरैशी और उसके बेटों सहित सभी नामजद फरार थे. बीच-बीच में पुलिस ने कई बार उसकी सम्पत्ति भी कुर्क कर उस तक पहुंचने की कोशिश की. इनाम भी घोषित किया गया. राशि भी बढ़ाई गई. एक बेटे को नवंबर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जबकि, दूसरे बेटे के साथ याकूब कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई.

एसपी क्राइम अनित कुमार ने याकूब कुरैशी की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि शुकवार देर रात में एसओजी टीम ने थाना चांदनी महल एरिया से याकूब और उसके बेटे को गिरफ्तार किया. वहां पर ये एक घर में रह रहे थे. गैंगेस्टर एक्ट के मामले में वांटेड चल रहे थे. एसपी क्राइम ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा करीब एक से डेढ़ महीने पहले ही पंजीकृत हुआ था. इसमें यह दोनों वांटेड थे.

यह भी पढ़ें: बसपा पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसका बेटा इमरान दिल्ली से गिरफ्तार

एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि इसमें करीब 7 लोग हैं जो फरार थे. इनमें से 3 लोगों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. इन दोनों को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी देहात ने बताया कि याकूब कुरैशी पर एक मामले में 25 हजार का इनाम था. जबकि, इमरान कुरैशी का दूसरे मामले में अरेस्ट स्टे चल रहा था. उन्होंने कहा कि उनकी टीम लगातार इनके बारे में जानकारी कर रही थी. इनकी लोकेशन जानने की कोशिश कर रही थी. यह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे. अब इनसे पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.