ETV Bharat / state

कांग्रेस के पूर्व विधायक पं. जयनारायण शर्मा का निधन, प्रियंका गांधी ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व विधायक पंडित जयनारायण शर्मा का हार्टअटैक से निधन हो गया. उनकी उम्र लगभग 83 वर्ष थी. उनका अंतिम संस्कार सूरजकुंड श्मशान घाट पर किया गया. वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने शोक सन्देश भेजकर परिवार के प्रति सवेदना व्यक्त की है.

congress mla Pt. jayanarayan sharma passed away
कांग्रेस विधायक पण्डित जयनारायण शर्मा का निधन
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 8:23 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व विधायक पंडित जयनारायण शर्मा का हार्टअटैक से निधन हो गया. पंडित जयनारायण शर्मा करीब 83 साल के थे. शहर के सूरजकुंड श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. बेटे मनुज ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शोक संदेश भेजकर पंडित जयनारायण शर्मा के निधन पर शोक जताया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दौड़ी शोक की लहर
वर्ष 1984 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते पंडित जयनारायण शर्मा को बीती देर रात करीब दो बजे अचानक हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद परिजन ने उन्हें लेकर सुभारती अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके अचानक निधन की खबर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है.
छात्र जीवन से ही राजनीति में रहे सक्रिय
इनके परिवार में दो बेटी व एक बेटा हैं. तीनों बच्चे शादी-शुदा हैं. पत्नी सुनीता शर्मा इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य पद से रिटायर्ड हैं. छात्र जीवन से ही पंडित जयनारायण शर्मा राजनीति में सक्रिय थे. 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद विधानसभा चुनाव में वह विजयी हुए थे. इसके साथ ही 1989 तक मेरठ शहर से विधायक रहे. वहीं 1989 के विधानसभा चुनावों में ये चुनाव हार गए थे. 1992 में कांग्रेस के विभाजन के समय तिवारी कांग्रेस में शामिल हो गए, इसके बाद में तिवारी कांग्रेस व सपा गठबंधन से मेयर का चुनाव लड़े लेकिन चुनाव हार गए. वर्तमान समय में ये उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के सदस्य थे.
प्रियंका गांधी ने भेजा शोक संदेश
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने शोक सन्देश भेजकर परिवार के प्रति सवेदना व्यक्त की है. कांग्रेस सेवादल ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.सूरज कुंड श्मशान घाट पर शासन की ओर से पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
सूरजकुंड श्मशान घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
उनका अंतिम संस्कार सूरजकुंड शमशान घाट पर किया गया. जहां मुखाग्नि इकलौते बेटे मनुज शर्मा ने दी. उनकी अंतिम शव यात्रा में पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, पूर्व एमएलसी हरेन्द्र अग्रवाल, सपा विधायक रफीक अंसारी, पंडित नवनीत नागर, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, रालोद नेता मुकेश जैन आदि मौजूद रहे.

मेरठ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व विधायक पंडित जयनारायण शर्मा का हार्टअटैक से निधन हो गया. पंडित जयनारायण शर्मा करीब 83 साल के थे. शहर के सूरजकुंड श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. बेटे मनुज ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शोक संदेश भेजकर पंडित जयनारायण शर्मा के निधन पर शोक जताया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दौड़ी शोक की लहर
वर्ष 1984 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते पंडित जयनारायण शर्मा को बीती देर रात करीब दो बजे अचानक हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद परिजन ने उन्हें लेकर सुभारती अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके अचानक निधन की खबर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है.
छात्र जीवन से ही राजनीति में रहे सक्रिय
इनके परिवार में दो बेटी व एक बेटा हैं. तीनों बच्चे शादी-शुदा हैं. पत्नी सुनीता शर्मा इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य पद से रिटायर्ड हैं. छात्र जीवन से ही पंडित जयनारायण शर्मा राजनीति में सक्रिय थे. 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद विधानसभा चुनाव में वह विजयी हुए थे. इसके साथ ही 1989 तक मेरठ शहर से विधायक रहे. वहीं 1989 के विधानसभा चुनावों में ये चुनाव हार गए थे. 1992 में कांग्रेस के विभाजन के समय तिवारी कांग्रेस में शामिल हो गए, इसके बाद में तिवारी कांग्रेस व सपा गठबंधन से मेयर का चुनाव लड़े लेकिन चुनाव हार गए. वर्तमान समय में ये उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के सदस्य थे.
प्रियंका गांधी ने भेजा शोक संदेश
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने शोक सन्देश भेजकर परिवार के प्रति सवेदना व्यक्त की है. कांग्रेस सेवादल ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.सूरज कुंड श्मशान घाट पर शासन की ओर से पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
सूरजकुंड श्मशान घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
उनका अंतिम संस्कार सूरजकुंड शमशान घाट पर किया गया. जहां मुखाग्नि इकलौते बेटे मनुज शर्मा ने दी. उनकी अंतिम शव यात्रा में पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, पूर्व एमएलसी हरेन्द्र अग्रवाल, सपा विधायक रफीक अंसारी, पंडित नवनीत नागर, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, रालोद नेता मुकेश जैन आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.