मेरठ: जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के सैकड़ों जवानों ने गश्त की. इस दौरान जिलाधिकारी समेत पुलिस विभाग के तमाम आला अधिकारी और RAF के जवान भी शामिल रहे. दरअसल, भीड़ हिंसा का शिकार हुए तबरेज अंसारी की मौत के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की ओर से कुछ दिन पहले बिना इजाजत के जुलूस निकाला गया था. इस दौरान पुलिस की ओर से रोके जाने पर हिंसक झड़प भी हुई थी.
क्या है मामलाः
⦁ जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी समेत पुलिस फोर्स के साथ RAF की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला.
⦁ कुछ दिनों पहले भीड़ हिंसा की वजह से तबरेज अंसारी की मौत हो गई थी.
⦁ इसी को लेकर रविवार को मेरठ में बिना इजाजत के जुलूस निकाला गया था.
⦁ पुलिस की ओर से जुलूस को रोके जाने पर जमकर हिंसा हुई थी.