मेरठ: शहर के जली कोठी इलाके को सील करने पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव की घटना के बाद इलाके में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.
इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे अपने घरों में रहें और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अपना काम करने दें. डीएम और एसएसपी ने चेतावनी दी है कि यदि कोई सरकारी कार्य में बाधा डालता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मेरठ पुलिस पर पथराव के मामले में इमाम सहित 4 पत्थरबाज गिरफ्तार
इस घटना के बाद जली कोठी एरिया में सन्नाटा पसर गया है. लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. पुलिस पूरे इलाके में गश्त कर रही है. पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव करने के मामले में एक इमाम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल मौके पर स्थिति सामान्य है.