ETV Bharat / state

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

सोमवार को तड़के दिल्ली और मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं. वहीं कार में सवार एक सात माह का मासूम बच्चा बच गया. फिलहाल हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Oct 4, 2021, 11:31 AM IST

मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भले ही ओवर स्पीड ट्रैकिंग मीटर लगाए गए हों, लेकिन आज भी यहां आलम यह है कि आए दिन भीषण सड़क हादसे होते रहते हैं. सोमवार को भी एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.


दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट से चार पहिया वाहन में एक ही परिवार के सदस्य घर लौट रहे थे, तभी एक्सप्रेस वे परतापुर टोल के पास खड़े ट्रक में कार टकरा गई. जिसमें सवार 4 महिला समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हालांकि कार में सवार एक सात माह का मासूम बच्चा बच गया. बता दें कि बिजनौर के रहने वाले जहीर खान दुबई में फर्नीचर का काम करते हैं, जो लॉकडाउन की वजह से वापस घर आए थे. सोमवार को उनको दुबई फिर जाना था, फ्लाईट के लिए जहीर और उनके बेटे समेत तीन लोगों को छोड़ने के लिए परिवार के सदस्य कार में सवार होकर एयरपोर्ट गए थे. वहीं जब जहीर को एयरपोर्ट से छोड़ परिवार वापस लौटने लगा तो परतापुर टोल प्लाजा के पास कार के चालक ताजिम को नींद की झपकी आ गई, जिससे टोल के पास साइड में खड़े ट्रक में पीछे से कार जा टकराई.

यह भी पढ़ें- हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव, घर के पास समर्थकों के साथ बैठे थे धरने पर, भीड़ ने फूंकी पुलिस की गाड़ी


इस हादसे में जहीर की बेटी अलमास, उनके पति गुलशन, छोटी बेटी फाजिला, सास नसीमा खातून और जहीर के भाई की बेटी जुबेरिया सवार थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि इन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक सात माह का बच्चा बत गया. फिलहाल हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और कार में सवार सात माह के बच्चों को उपचार कराया जा रहा है.

सीएम योगी ने जताया शोक

इस दर्दनाक हादसे को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए शोक जताया है. साथ ही उन्होंने पीड़ितों को तत्काल सहायता देने के लिए निर्देश दिए हैं.

मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भले ही ओवर स्पीड ट्रैकिंग मीटर लगाए गए हों, लेकिन आज भी यहां आलम यह है कि आए दिन भीषण सड़क हादसे होते रहते हैं. सोमवार को भी एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.


दरअसल, दिल्ली एयरपोर्ट से चार पहिया वाहन में एक ही परिवार के सदस्य घर लौट रहे थे, तभी एक्सप्रेस वे परतापुर टोल के पास खड़े ट्रक में कार टकरा गई. जिसमें सवार 4 महिला समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हालांकि कार में सवार एक सात माह का मासूम बच्चा बच गया. बता दें कि बिजनौर के रहने वाले जहीर खान दुबई में फर्नीचर का काम करते हैं, जो लॉकडाउन की वजह से वापस घर आए थे. सोमवार को उनको दुबई फिर जाना था, फ्लाईट के लिए जहीर और उनके बेटे समेत तीन लोगों को छोड़ने के लिए परिवार के सदस्य कार में सवार होकर एयरपोर्ट गए थे. वहीं जब जहीर को एयरपोर्ट से छोड़ परिवार वापस लौटने लगा तो परतापुर टोल प्लाजा के पास कार के चालक ताजिम को नींद की झपकी आ गई, जिससे टोल के पास साइड में खड़े ट्रक में पीछे से कार जा टकराई.

यह भी पढ़ें- हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव, घर के पास समर्थकों के साथ बैठे थे धरने पर, भीड़ ने फूंकी पुलिस की गाड़ी


इस हादसे में जहीर की बेटी अलमास, उनके पति गुलशन, छोटी बेटी फाजिला, सास नसीमा खातून और जहीर के भाई की बेटी जुबेरिया सवार थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि इन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक सात माह का बच्चा बत गया. फिलहाल हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और कार में सवार सात माह के बच्चों को उपचार कराया जा रहा है.

सीएम योगी ने जताया शोक

इस दर्दनाक हादसे को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए शोक जताया है. साथ ही उन्होंने पीड़ितों को तत्काल सहायता देने के लिए निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Oct 4, 2021, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.